अचानक बस का पट्टा टूटा, बाल-बाल बचे यात्री

अचानक बस का पट्टा टूटा, बाल-बाल बचे यात्री
रफ्तार धीमी होने से खतरा टला

डिजिटल डेस्क, भामरागढ़ (गड़चिरोली) । नागपुर से भामरागढ़ जा रही एसटी बस का पट्टा तहसील के कासमपल्ली के पास अचानक टूट गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। हादसे के समय बस की रफ्तार धीमी होने के कारण बस में सवार दर्जनों यात्रियों की जान बाल-बाल बच गयी। रात का समय होने पर अहेरी डिपाे से दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को भामरागढ़ तक पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय यात्रियों की मांग पर रापनि ने नागपुर से भामरागढ़ तब बस सेवा आरंभ की है। हर दिन की तरह सोमवार की रात को भी नागपुर से भामरागढ़ के लिए रापनि की एसटी बस क्रमांक एम. एच. 40 ए. क्यू. 6215 भामरागढ़ की ओर रवाना हुई। शाम करीब 7 बजे आलापल्ली पहुंचते ही कुछ यात्री भामरागढ़ के लिए बस में सवार हुए लेकिन आलापल्ली-भामरागढ़ मार्ग के कासमपल्ली गांव के पास पहुंचते ही बस का पट्टा अचानक टूट गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आकर एक पेड़ से टकरा गयी। हादसे के समय बस की रफ्तार धीमी होने के कारण यात्रियों को किसी तरह की चोट नहीं आयी। बता दें कि, रापनि की बसें पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच जाने और जिले की सड़कों की हालत भी दयनीय होने के कारण आए दिन किसी न किसी जगह पर बसें बंद होने लगी हैं। इस समस्या से यात्रियों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   10 May 2023 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story