- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- दुर्लभ पेंगोलिन की तस्करी मामले...
दुर्लभ पेंगोलिन की तस्करी मामले में 3 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। तहसील के श्रीनिवासपुर गांव परिसर में दुर्लभ पेंगोलिन की तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही चामोर्शी वन परिक्षेत्र कार्यालय की टीम ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में जंगल में छिपाकर रखे पेंगोलिन को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग होने से न्यायालय के आदेश के बाद उसे रिहा किया, अन्य दो आरोपियों को 15 दिन तक न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में श्रीनिवासपुर गांव निवासी निताई गौतम दास (22), हृदय रेवती बाला (38), अश्विन आसिम अधिकारी (17) शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 15 जुलाई को श्रीनिवासपुर जंगल परिसर में दुर्लभ पेंगोलिन की तस्करी शुरू होने की जानकारी वनाधिकारियों को मिली। जानकारी के मिलते ही वनविभाग टीम ने तस्करी का पर्दाफाश करने की योजना बनायी। तय योजना के तहत वनविभाग की टीम ने आरोपी निताई दास व हृदय बाला को हिरासत में लिया। इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि, उन्होंने पेंगोलिन को जंगल परिसर में छिपाकर रखा है। इस जानकारी के अाधार पर पुलिस ने तीसरे आरोपी अश्विन अधिकारी को भी गिरफ्तार करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पेंगोलिन को जब्त कर लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ वन कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया। सोमवार को तीनों आरोपियों को चामोर्शी के न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने नाबालिग आरोपी अश्विन अधिकारी को रिहा करने के आदेश दिए हैं। वहीं आरोपी निताई दास व हृदय बाला को आगामी 15 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश निर्गमित किये गये। यह कार्रवाई चामोर्शी के वन परिक्षेत्र अधिकारी एस.एस. वाडीघरे के मार्गदर्शन में चामोर्शी के क्षेत्र सहायक ए.वी.लिंगमवार, भाड़भिड़ी के क्षेत्र सहायक व्ही.एस.चांदेकर, जामगिरी के क्षेत्र सहायक सिध्दार्थ गोवर्धन, आलापल्ली प्रकाश निस्कास अधिकारी बोधनवार, आलापल्ली वनविभाग के फिरते पथक व वन कर्मचारियों द्वारा की गयी।
Created On :   18 July 2023 7:31 PM IST