- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली की 7 आश्रमशालाओं में अचानक...
निरीक्षण: गड़चिरोली की 7 आश्रमशालाओं में अचानक पहुंचे अपर आयुक्त, सुनीं विद्यार्थियों की समस्याएं
- विभिन्न उपक्रम और प्रकल्प की जानकारी
- शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने पर दिया जोर
- प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की बैठक भी ली
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । आदिवासी विकास विभाग नागपुर के अपर आयुक्त रवींद्र ठाकरे ने गड़चिरोली जिले की विभिन्न सरकारी अाश्रमशाला और छात्रावास को औंचक भेंट देकर उपलब्ध सुविधओं का परीक्षण किया। इस बीच शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आरंभ किये गये विभिन्न उपक्रम और प्रकल्प की जानकारी लेकर उन्होंने विद्यार्थियों के साथ भी संवाद किया।
यहां बता दें कि, अपर आयुक्त रवींद्र ठाकरे और उनकी टीम 15 से 17 जुलाई की कालावधि में गड़चिरोली जिले के दौरे पर थे। पहले दिन उन्होंने गड़चिरोली के एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प के कार्यालय में पहुंचकर सरकारी योजनाओं के साथ उपक्रंमों का जायजा लिया। इस दौरान आयोजित बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना का लाभ आदिवासी महिलाओं को अधिकाधिक संख्या में दिलाने के लिए विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए। जिसके बाद उन्होंने जिले के विभिविभिन्न उपक्रम और प्रकल्प की जानकारी इन 7 आश्रमशालाओं को भेंट देकर शैक्षणिक सुविधाओं का जायजा लिया। भेंट के दौरान उन्होंने आश्रमशालाओं के साथ छात्रावास की समस्याओं को समझने का प्रयास किया।
उनके साथ प्रकल्प के शिक्षा सहायक प्रकल्प अधिकारी अनिल सोमनकर, प्रशासन सहायक प्रकल्प अधिकारी धनराज डबले, स्वीय सहायक कुश राठाैड आदि उपस्थित थे। अपर आयुक्त ने लगातार तीन दिनों तक जिले के विभिन्न आश्रमशालाओं को भेंट दी। इस भेंट में उन्होंेने 15 जुलाई को चामोर्शी तहसील के रेगड़ी, भाड़भिडी व मार्कंड़ादेव स्थित सरकारी अाश्रमशाला को भेंट दी। 16 जुलाई को कुरंडीमाल, सोनसरी स्थित आश्रमशाला को भेंट देकर सुविधाओं का जायजा लिया। इस समय उन्होंने कुरखेड़ा स्थित विद्यार्थियों के छात्रावास को भी भेंट दी। 17 जुलाई को धानोरा तहसील के गोड़लवाही, पेंढ़री स्थित आश्रमशाला को भेंट दी। पेंढ़री में उन्होंने प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की बैठक भी ली। विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने आश्रमशाला और छात्रावास की समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया।
Created On :   19 July 2024 2:38 PM IST