एक वर्ष से किसानों के खाते में नहीं जमा हुई पीएम सम्मान निधि

एक वर्ष से किसानों के खाते में नहीं जमा हुई पीएम सम्मान निधि
तत्काल मुआवजे की मांग

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)। केंद्र सरकार ने अन्नदाताओं को आत्मनिर्भर बनाने और लगातार हो रहे नुकसान से उबारने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना आरंभ की है। आदिवासी बहुल कोरची तहसील के किसानों को पिछले एक वर्ष से योजना की निधि नहीं मिलने से यह योजना तहसील में पूरी तरह विफल साबित होने लगी है। किसानों को योजना की निधि तत्काल देने की मांग को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ यहां के तहसील कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय तहसीलदार गणेश सोनवानी के जरिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भिजवाया गया।
ज्ञापन में आप पदाधिकारियों ने बताया कि, केंद्र सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना आरंभ की है। योजना के तहत किसान लाभार्थियों के बैंक खाते एक वर्ष में कुल 6 हजार रुपए की राशि अदा की जाती है। यह राशि किसानों को सालभर में तीन किश्तों में दी जाती है। हर किश्त में किसानों को 2 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। यह निधि प्राप्त करने के लिए किसानों को आधार केवाइसी और बैंक के साथ मोबाइल लिंक करना आवश्यक है। कोरची तहसील के पात्र किसान लाभार्थियों ने आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। लेकिन फिर भी पिछले एक वर्ष से किसानों को योजना की निधि प्राप्त नहीं हो पायी है। किसानों की स्थिति को देखते हुए योजना की निधि पात्र किसान लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा करें, अन्यथा किसानों के साथ मिलकर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दी है। इस समय आप के शहर अध्यक्ष धम्मदीप राऊत, तहसील संगठन मंत्री हीरा उईके, िकसान चमरू मडावी, विजय दर्रो, जगेलसिंह कचलामी, अमरू मडावी, मेहतर मडावी, सुंदर कुंभरे, दिनेश िहडको, दामेसाय दर्रो, नवलोबाई कुमरे, रूपसाय तोफा, शांताराम पुढे, तुलशिराम काटंेगे, प्रेमसाय पोरेटी, राजेश गोटा, रमेश वोरची, शिरजु कुमरे, पुरुषोत्तम मडावी आदि समेत अन्य किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   1 Jun 2023 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story