संकल्प: शराबमुक्ति के लिए गडचिरोली जिले के नौ गांवों के नागरिकों ने लगाई दौड़

शराबमुक्ति के लिए गडचिरोली जिले के नौ गांवों के नागरिकों ने लगाई दौड़
  • सैंकड़ों लोगों ने सहभाग होकर अवैध शराब बिक्री का किया विरोध
  • शिविर लेकर किया जा रहा है जनजागरण
  • 87 स्पर्धकों को मेडल, प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। तहसील के विभिन्न 9 गांवों में मुक्तिपथ व गांव संगठन के संयुक्त तत्वावधान में मुक्तिपथ मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में सैंकड़ों लोगों ने सहभाग लेकर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लड़ने के लिए संगठन में शामिल होने का निर्णय लिया।

देसाईगंज तहसील के पिंपलगांव, बोड़धा, कोरेगाव, फरी, उसेगांव, कोंढ़ाला, सावंगी, कुरुड़, चोप इन 9 गांवों में यह स्पर्धा ली गई। इस स्पर्धा में सैंकड़ों महिला-पुरुष, युवक-युवतियों ने हिस्सा लेते हुए अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एकजुट होने का निर्णय लिया।

इस दौरान स्पर्धा का रूपांतर सभा में कर मुक्तिपथ तहसील संगठिका भारती उपाध्ये व दल ने अवैध शराब बिक्री बंद करने संदर्भ में गांव की भूमिका, मुक्तिपथ गांव संगठना के कार्य, पुलिस विभाग द्वारा मिलनेवाला सहयोग, नशा उपचार शिविर आदि मुद्दों पर मार्गदर्शन किया गया। करते हुए गांव संगठन अधिक मजबूत करने के लिए लोग संगठन में सहभागी होने का आह्वान किया। इसके बाद गांव के सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत पदाधिकारी, पुलिस पटेल, विमुस अध्यक्ष व प्रतिष्ठित नागरिकों के हाथों स्पर्धा के सफल कुल 87 स्पर्धकों को मेडल, प्रमाणपत्र व दुपट्टा देकर सन्मानित किया गया।

कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचीं महिलाएं

धानोरा के मुरूमगांव में शराब बिक्री बंद करने के लिये शराबबंदी समित व ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। लेकिन गांव में कुछ लोगों द्वारा चोरी-छिपे शराब बिक्री की जा रही थी।इस मामले की जानकारी मिलते ही गांव संगठन द्वारा सभा लेकर शराब विक्रेताओं की शिकायत पुलिस में करने का निर्णय लिया गया। जिसे नुसार गांव के पुलिस पटेल, सरपंच और गांव संगठन की महिलाओं ने मुरूमगांव पुलिस सहायता केंद्र के पुलिस उपनिरीक्षक एम एम। शिरसाट से शिकायत कर शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद मुरूमगांव पुलिस ने गांव के चार शराब विक्रेताओं के घरों पर छापामार कार्रवाई की। जिससे गांव के शराब विक्रेताओं में खलबली मच गयी है।

इस समय पुलिस पटेल चंदू ओरमडिया, पुलिस हवालदार कृष्णा उसेंडी, रामचंद्र सिद्राम, सुधाकर नरोटे, पुलिस कर्मी निकेश मडकाम, वाल्मीक कोटांगले, दिनेश मोंढरे, सुजाता पडोले, मुक्तीपथ के उपसंघटक भास्कर कड्यामी, स्पार्क कार्यकर्ता जीवन दहिकर, रेवनाथ मेश्राम, बुधाबाई पोरटे समेत शराबबंदी समिति की महिलाएं उपस्थित थी। तहसील अंतर्गत आनेवाले मुरूमगांव में कुछ लोगों द्वारा शराब बिक्री का व्यवसाय किया जा रहा था। इस बीच गांव संगठन के पदाधिकारियों ने मुरूमगांव थाने पहुंचकर शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके नुसार मुरूमगांव पुलिस ने शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जिससे क्षेत्र के शराब विक्रेताओं में खलबली मच गयी है।

Created On :   6 July 2024 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story