एक सप्ताह में मिलेगा मेडीगड्डा प्रभावित किसानों को मुआवजा

एक सप्ताह में मिलेगा मेडीगड्डा प्रभावित किसानों को मुआवजा
पूर्व मंत्री फडणवीस से मिले आश्वासन के बाद अनशन खत्म

संवाददाता| सिरोंचा (गड़चिरोली) । पिछले 42 दिनों से यहां के तहसील कार्यालय के समक्ष श्रृंखलाबध्द अनशन में बैठे मेडीगड्डा बाधित किसानों ने पूर्व मंत्री शोभा फडणवीस के आश्वासन के बाद अपने अनशन को समाप्त कर लिया है। आगामी एक सप्ताह में नुकसानग्रस्त किसानों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तत्काल शुरू कराने का आश्वासन पूर्व मंत्री फडणवीस ने इस समय अनशनकर्ताओं को दिया। जिसके बाद अनशनकर्ताओं द्वारा अनशन समाप्त करने का निर्णय लेते ही अनशनकर्ताओं को नींबू पानी पिलाकर अनशन का समापन किया गया।

यहां बता दें कि, बुधवार को पूर्व मंत्री शोभा फडणवीस सिरोंचा पहुंची। सिरोंचा के तहसीलदार जितेंद्र शिकतोडे के साथ मिलकर उन्होंने अनशनकर्ता किसानों से बातचीत की। इस समय उन्होंने आगामी एक सप्ताह में महाराष्ट्र सरकार द्वारा नुकसानग्रस्त किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही वर्षों से प्रलंबित भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को युध्दस्तर पर शुरू कराने का आश्वासन भी दिया। सरकार द्वारा मुआवजा देने और लंबित मांगों के निवारण का आश्वासन मिलने से अंतत: मेडीगड्डा बाधित किसानों ने अपने अनशन को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस समय राम रंगुवार, सूरज दुधीवार, विशाल रंगुवार, तिरुपति मुद्दाम, मनोज रंगुवार, लक्ष्मण गणपुरपु, व्यंकटेश तोकला समेत नुकसानग्रस्त किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   8 Jun 2023 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story