राहत: गड़चिरोली क्षेत्र के किसानों को इस वर्ष मिलेगा 1770 करोड़ रुपए का फसल कर्ज

गड़चिरोली क्षेत्र के किसानों को इस वर्ष  मिलेगा 1770 करोड़ रुपए का फसल कर्ज
  • प्रभारी जिलाधिकारी भाकरे ने दिए निर्देश
  • प्रशास ने शुरू किया कर्ज बांटना
  • अब तक 76 करोड़ का कर्ज वितरित

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । धान उत्पादक गड़चिरोली जिले में हर वर्ष किसी न किसी कारण से किसानों की फसलें बर्बाद हो रहीं है। कभी अतिवृष्टि तो कभी पानी की कमी से हाथ आयी फसल तबाह हो जाती है। ऐसे में किसानों को खेती करना काफी कठिन साबित हो रहा है। किसानों को इस संकट से उबारने के लिए सरकार द्वारा हर वर्ष किसानों को फसल कर्ज का वितरण किया जाता है। इस वर्ष आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के किसानों को फसल कर्ज के रूप में 1 हजार 770 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित किया जाएगा। जिसकी शुरूआत प्रशासन द्वारा कर दी गई है। अब तक किसानों को लगभग 76 करोड़ रुपए का कर्ज बांटा गया है। फसल कर्ज के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी विजय भाकरे ने दिए हैं।

मंगलवार, 18 जून को जिलाधिकारी कार्यालय में फसल कर्ज संदर्भ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस समय जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के प्रकल्प संचालक प्रशांत शिर्के, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक प्रशांक घोंगले, नाबार्ड के जिला प्रबंधक नारायण पौनिकर, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी गणवीर, आरसेटी के संचालक कैलास बोलगमवार, युवराज टेंभुर्णे समेत विभिन्न बैंकाें के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक के दौरान भाकरे ने कहा कि, वर्तमान में बारिश का मौसम शुरू हो गया है। इस कारण आने वाले 4 सप्ताह किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस कारण बैंकों के माध्यम से विशेष मुहिम चलाकर किसानों को खरीफ फसल कर्ज वितिरत करें। इस वर्ष 1770 करोड़ करोड़ रुपए का कर्ज वितरित किया जाएगा।

गत वर्ष 1675 करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें जिले के विभिन्न बैंकों के माध्यम से 1941.17 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित किया गया था। इस वर्ष भी निर्धारित लक्ष्य से अधिक कर्ज का वितरण करने के निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी भाकरे ने दिए है। खरीफ सत्र के दौरान किसानों को खाद की कमी महसूस न हो और स्थानीय स्तर पर ही किसानों को खाद उपलब्ध कराने तेलंगाना राज्य के रामागुंडम स्थित नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी को स्थानीय स्तर पर ही खाद उपलब्ध कराने के संदर्भ में पत्र देने के आदेश भाकरे ने दिए। देसाईगंज स्थित रेलवे स्टेशन में निर्माण किये गये खात रैक प्वाइंट में भी अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था करने के लिए नागपुर के रेल प्रबंधक से संपर्क करने की सूचना भाकरे ने दी। समीक्षा बैठक में विभिन्न बैंकों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Created On :   19 Jun 2024 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story