सौर ऊर्जा वरदान : गड़चिरोली परिमंडल के 104 उपभोक्ता बने ऊर्जादाता

सौर ऊर्जा वरदान : गड़चिरोली परिमंडल के 104 उपभोक्ता बने ऊर्जादाता
बिजली विभाग को बेच रहे

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । महंगाई के दौर में लगातार बढ़ रहीं बिजली की दरों से जहां आम नागरिकों की कमर टूटने लगी है वहीं केंद्र सरकार की सोलर रूफ टॉप योजना वरदान भी साबित हो रही है। योजना के तहत लाभार्थियों द्वारा सोलर रूफ टॉप लगाने पर सब्सिडी के साथ अब बिजली खरीदने की जरूरत नहीं है। अब योजना के लाभार्थी सोलर रूफ टॉप से उत्पादित बिजली विभाग को बेच रहे हैं। आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के परिमंडल में वर्तमान में 104 लाभार्थी इस योजना का लाभ लेकर बिजली की बचत के साथ अब ऊर्जादाता भी बन गये है। उल्लेखनीय है कि, समूचे देश में सर्वाधिक बिजली निर्माण एकमात्र महाराष्ट्र राज्य में होती है। बावजूद इसके इसी प्रदेश के नागरिकों को लोडशेडिंग जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खरीफ और रबी सत्र के दौरान लोडशेडिंग के चलते फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान होता है लेकिन अब जिले के लोग ऊर्जादाता बन गए हैं। गड़चिरोली परिमंडल अंतर्गत आलापल्ली विभाग में 9, ब्रह्मपुरी में 49 और गड़चिरोली विभाग में 46 उपभोक्ताओं ने अब तक इस योजना का लाभ उठाया है। संबंधित उपभोक्ताओं ने अपने घरों की छत पर सौर प्लेट लगाकर बिजली का निर्माण किया है। आवश्यक बिजली का उपयोग कर शेष बिजली विभाग को बिक्री भी की जा रहीं है। विभाग ने पृथक पोर्टल आरंभ किया है। अपना पंजीयन कर नागरिकों से ऊर्जादाता बनने की अपील बिजली वितरण कंपनी ने की है।

Created On :   13 May 2023 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story