- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली के शराब बंदी गांव में शराब...
सबक: गडचिरोली के शराब बंदी गांव में शराब की बिक्री करना पड़ा महंगा, पहुंचा सीखचों के पीछे
- पुलिस ने शराब जब्त कर विक्रेता को किया गिरफ्तार
- नोटिस देकर दी गई थी हिदायत
- अब मनमानी करने वालों की खैर नहीं
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। तहसील के डोंगरगांव में महिलाओं ने एकजुटता दिखाते हुए समूचे गांव में शराब बंदी का फैसला लिया है। बावजूद इसके कुछ विक्रेता गांव में धड़ल्ले से शराब की बिक्री कर रहें है। शुक्रवार, 19 जुलाई को भी एक विक्रेता द्वारा शराब की बिक्री करने की जानकारी मिलते ही महिलाओं ने इसकी सूचना गड़चिरोली पुलिस काे दी। पुलिस ने तत्काल डोंगरगांव पहुंचकर संबंधित विक्रेता से हजारों रूपयों की शराब जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब विक्रेता का नाम डोंगरगांव निवासी कुमोद भोयर बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके पूर्व डोंगरगांव में धड़ल्ले से शराब की बिक्री शुरू थी। जिसके कारण गांव की शांति एवं सुव्यवस्था भंग होने लगी थी। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पांच महिने पूर्व महिलाओं ने समूचे गांव में शराब बंदी करने का फैसला लिया। साथ ही गांव में सक्रिय शराब विक्रेताओं के नाम नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की सूचना भी दी। बावजूद इसके कुछ विक्रेताओं द्वारा चोरी-छिपे मार्ग से शराब की बिक्री की जा रहीं थी। शुक्रवार को भी इसी तरह की शराब बिक्री शुरू होने की जानकारी मिलते ही महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
शिकायत के मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल डोंगरगांव पहुंचकर शराब विक्रेता कुमोद भोयर के घर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में हजारों रूपयों की देसी शराब जब्त की गयी। पुलिस ने शराब विक्रेता कुमोद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई थानेदार रेवचंद सिंगनजुडे के मार्गदर्शन में की गयी। इस कार्रवाई से गांव में सक्रिय अन्य शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।
Created On :   20 July 2024 6:09 PM IST