विरोध: शराब बंदी के लिए कोठरी की महिलाओं ने किया उठाई आवाज , विक्रेताओं को भी चेताया

शराब बंदी के लिए कोठरी की महिलाओं ने किया उठाई आवाज , विक्रेताओं को भी चेताया
  • सभा का आयोजन कर गांव में लागू की शराब बंदी
  • शराब बिक्री के खिलाफ लामबंद हुईं महिलाएं
  • बेचने वालों को भी दी सख्त हिदायत

डिजिटल डेस्क, मुलचेरा (गड़चिरोली) । तहसील मुख्यालय से 28 किमी की दूरी पर स्थित आदिवासी बहुल कोठरी गांव में पिछले अनेक दिनों से शराब की अवैध रूप से बिक्री शुरू है। इसी कारण मुक्तिपथ अभियान के माध्यम से गांव में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महिलाओं ने शराब बिक्री के खिलाफ यलगार करते हुए समूचे गांव में शराब बंदी करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद यदि किसी विक्रेता द्वारा शराब की बिक्री की गयी तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी इस समय दी गयी।

यहां बता दें कि, कोठरी गांव पूरी तरह आदिवासी बहुल होकर यहां की अधिकांश आबादी आदिवासी समुदाय की है। आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपरा के अनुसार किसी भी धार्मिक, सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में शराब का सेवन आम माना गया है। इसी कारण गांव के सभी घरों में महुआ शराब तैयार की जाती थी। लेकिन कुछ लोगों ने शराब का व्यापार शुरू कर दिया है। शराब की बिक्री बढ़ते देख महिलाओं ने इसके पूर्व वर्ष 2021 में गांव में शराब बंदी करने का फैसला लिया था।

उस समय करीब 6 माह तक शराब की बिक्री बंद थी। लेकिन अब एक बार फिर गांव में धड़ल्ले से शराब तैयार कर इसकी बिक्री की जा रहीं है। युवावर्ग भी अब शराब के नशे के आदी होने लगे है। अन्य गांवों के शराबी हर दिन कोठरी पहुंचकर गांव की शांति को भंग करने लगे है। शराब की बिक्री के चलते लोगों में आपसी विवाद भी बढ़ने लगे है। इसी कारण महिलाओं ने एक बार फिर एकजूटता दिखाते हुए गांव में पूरी तरह शराब बंदी करने का फैसला लिया है। इस बीच शराब की बिक्री करते पाये जाने पर संबंधित विक्रेता से जूर्माना वसूलने के साथ पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी भी महिलाओं ने दी है।

अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें : एटापल्ली. तहसील के सभी कार्यालय तंबाकू मुक्त करें। तंबाकू के दुष्परिणाम पर हर स्कूल में विद्यार्थियों में जनजागरण करने की आवश्यकता है। अधिक से अधिक स्कूलें तंबाकू मुक्त करंे तथा अवैध शराब व तंबाकू पर नियंत्रण पाने तथा प्रमाण कम करने निरंतर कार्रवाई करने के आदेश एटापल्ली के तहसीलदार हेमंत गांगुर्डे ने दिए।

एटापल्ली तहसील कार्यालय में मुक्तिपथ तहसील समिति के अध्यक्ष तथा तहसीलदार गांगुर्डे की अध्यक्षता में शराब व तंबाकू मुक्त गड़चिरोली जिला विकास कार्यक्रम अंतर्गत तहसील स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। इस समय वे बोल रहे थे। इस दौरान पुलिस निरीक्षक एन.जी.कुकडे, गुट शिक्षणाधिकारी ऋषिकेश बुरडकर, एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी चिन्ना पुंगाटी, एनसीडी समन्वयक सुधाकर श्रीरामे, मुक्तिपथ तहसील संगठक किशोर मलेवार, रवींद्र वैरागड़े, उत्कर्ष राऊत, लता बकतू प्रमुखता से उपस्थित थे। बैठक में विभाग निहाय जायजा लिया गया। इसमें प्रा.चिन्ना पुंगाटी ने अपना महाविद्यालय शराब व तंबाकू मुक्त करने के लिए विभिनन उपक्रम लिए जाएंगे व समाज उपयोगी उपक्रम लेते समय शराब व तंबाकू के दुष्परिणाम समझा कर बताएं जाएंगे।

Created On :   18 July 2024 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story