मुद्दा: रेत तस्करी पर लगाम कसने प्रशासन ने की गोदावरी नदी की सीमा निर्धारित

रेत तस्करी पर लगाम कसने प्रशासन ने की गोदावरी नदी की सीमा निर्धारित
  • तेलंगाना राज्य के तस्कर धड़ल्ले से चुरा रहे थे रेत
  • गड़चिरोली के प्रभारी जिलाधिकारी विजय भाकरे ने दिए आदेश
  • संबंधित स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। नदियों की तहसील के रूप में सिरोंचा परिचित है। मात्र जिला प्रशासन द्वारा अब तक रेत घाट की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण नहीं किये जाने से इसका लाभ उठाते हुए तहसील की विभिन्न नदी परिसर में रेत तस्कर सक्रिय हो गये हंै। सिरोंचा-आसरअल्ली महामार्ग पर स्थित वड़धम माल से सटी गोदावरी नदी में तेलंगाना राज्य के तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर रेत की तस्करी शुरू होने की शिकायत मिलते ही गड़चिरोली के प्रभारी जिलाधिकारी विजय भाकरे ने नदी की सीमा निश्चित करने के आदेश जारी किये हैं। इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए शुक्रवार को सिरोंचा के तहसीलदार और स्थानीय अधिकारियों ने गोदावरी नदी में पहुंचकर सीमा निश्चित का कार्य पूर्ण किया। इस बीच नदी पर नियंत्रण रखने के लिए संबंधित स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी जिला प्रशासन द्वारा निर्गमित किये जाने की जानकारी मिली है।

यहां बता दें कि, सिरोंचा तहसील का अधिकांश हिस्सा तेलंगाना राज्य की सीमा से सटा हुआ है। गोदावरी, प्राणहिता और इंद्रावती के पार तेलंगाना राज्य बसा हुआ है। इसी का लाभ उठाते हुए पिछले कुछ दिनों से तेलंगाना राज्य के तस्कर गोदावरी नदी में पहुंचकर धड़ल्ले से रेत की तस्करी कर रहे हैं। इस आशय की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण समिति के गड़चिरोली जिलाध्यक्ष संतोष ताटीकोंडावार ने जिलाधिकारी भाकरे से की थी।

इस शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और 19 जून को मामले की जांच करने के आदेश सिरोंचा के तहसीलदार को दिए। साथ ही नदी तट पर पहुंचकर नदी की सीमा निश्चित करने के आदेश भी दिए। इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए शुक्रवार को राजस्व प्रशासन के अधिकारियों ने नदी में पहुंचकर सीमा निश्चित करने की प्रक्रिया पूर्ण की है। यह प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद यदि किसी तस्कर द्वारा रेत का उत्खनन किया गया तो, संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के प्रावधान जिला प्रशासन ने किये हंै। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से तेलंगाना राज्य समेत स्थानीय रेत के तस्करों में हड़कंप मच गया है।


Created On :   22 Jun 2024 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story