Gadchiroli News: फिर गड़चिरोली पोर्ला वन परिक्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

फिर गड़चिरोली पोर्ला वन परिक्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
  • चुरचुरा परिसर के खेतों में मचाया उत्पात
  • वनविभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर रख रही
  • किसान भी चिंता में घिरे

Gadchiroli News ओड़िसा राज्य से जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियांे के झंुड ने अब पोर्ला वन परिक्षेत्र के चुरचुरा परिसर में प्रवेश किया है। मंगलवार की रात हाथियों की झुंड ने क्षेत्र के दर्जनों किसानों के खेतों में पहुंचकर खड़ी धान की फसल को पूरी तरह ध्वस्त दी जिसके कारण एक बार फिर किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वर्तमान में हाथियांे का लोकेशन चुरचुरा जंगल परिसर में होकर वनविभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर रखने का कार्य कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने गड़चिरोली तहसील के गुरवला परिसर में प्रवेश किया था। जहां से मार्ग क्रमण करते हुए हाथियों ने गड़चिरोली समीपस्थ इंदिरानगर के खेतों से चुरचुरा परिसर में प्रवेश किया है। वहीं मंगलवार की रात हाथियों ने चुरचुरा निवासी दर्जनों किसानों के खेतों में प्रवेश कर धान की लहलहा रही फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। वनविभाग के अनुसार, हाथियों का झुंड अब आगे बढ़ रहा है। इसी रास्ते हाथियों ने गड़चिरोली की सीमा पर प्रवेश किया था। अब हाथियों का झुंड वापस उत्तरी क्षेत्र में लौट रहा है। वर्तमान में खेतों में धान की फसल लहलहा रही है। हल्की प्रजाति का धान तैयार भी होने लगा है।

इस कारण खेत से धान की महक आने लगी है। इसी महक से आकर्षित होकर हाथियों का झुंड एकसाथ खेताें में दाखिल हो रहा है। झुंड में हाथियों की संख्या 28 के आस-पास होकर एकसाथ यह झुंड खेत में दाखिल होते ही धान की सारी फसल नष्ट हो जाती है। मंगलवार की रात भी हाथियों ने चुरचुरा परिसर के खेतों में जमकर उत्पात मचाने की जानकारी मिली है। बुधवार को वनविभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया।

Created On :   10 Oct 2024 7:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story