Gadchiroli News: गडचिरोली में 50 हजार की रिश्वत लेते कार्यकारी लेखापाल धराया

गडचिरोली में 50 हजार की रिश्वत लेते कार्यकारी लेखापाल धराया
  • शबरी आदिवासी वित्त व विकास कार्यालय में था पदस्थ
  • गड़चिरोली के एसीबी ने की कार्रवाई

Gadchiroli News आदिवासी समाज के एक बेरोजगार युवक को 10 लाख रुपए का कर्ज मंजूर कराने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गड़चिरोली के शबरी आदिवासी वित्त व विकास कार्यालय में पदस्थ कार्यकारी लेखापाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को की गयी इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी का नाम रूपेश वसंत बारापात्रे (40) बताया गया है। भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग की इस कार्रवाई से शबरी आदिवासी वित्त व विकास कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता आदिवासी समाज का होकर उन्होंने शबरी आदिवासी वित्त व विकास कार्यालय में वाहन खरीदी के लिए 10 लाख रुपए के कर्ज की मांग की थी। उन्होंने अपने सारे दस्तावेज कार्यालय में पेश किये थे। लेकिन यह कर्ज मंजूर कराने के लिए कार्यालय में कार्यकारी लेखापाल पद पर कार्यरत रूपेश बारापात्रे ने लाभार्थी से 50 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की। यह रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने के कारण शिकायतकर्ता लाभार्थी ने इसकी सूचना गड़चिरोली के एसीबी को दी। एसीबी की टीम ने गत 12 और 13 मार्च को लगातार दो बार जाल बिछाया। वहीं सोमवार 17 मार्च को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए बारापात्रे को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद गिरफ्तार आरोपी के घर की भी तलाशी ली गयी।

आरोपी के खिलाफ गड़चिरोली पुलिस थाना में अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई गड़चिरोली एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर ढोले, पुलिस निरीक्षक शिवाजी राठौड, पुलिस हवालदार किशोर जौंजालकर, राजेश पद्मगिरवार, स्वप्नील बांबोले, पुलिस सिपाही संदीप घोरमोडे, संदीप उडान, हितेश जेट्टीवार, महिला पुलिस सिपाही ज्योत्सना वसाके, विद्या मशाखेत्री, राजेश्वर कुमरे आदि ने की।

Created On :   18 March 2025 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story