Gadchiroli News: गडचिरोली के आलापल्ली-वेलगुर मार्ग से सटे वनों में लगी आग

गडचिरोली के आलापल्ली-वेलगुर मार्ग से सटे वनों में लगी आग
  • काबू पाने के लिए नहीं हो रहा कोई प्रयास
  • धुएं से लोगों को हो रही परेशानी

Gadchiroli News जिले के आलापल्ली वनविभाग में सर्वाधिक जंगल उपलब्ध है। इसी जंगल में इन दिनों भीषण आग लगी हुई है। तेंदूपत्ता समेत महुआ संकलन के लिए लगायी गयी इस आग के चलते अब क्षेत्र में धुएं से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आलापल्ली मुख्यालय से महज 6 किमी दूर आलापल्ली-वेलगुर सड़क से गुजरना भी अब दूभर हो गया है।

सड़क के दोनों ओर लगी आग के कारण दोपहिया चालकों को अब अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क से गुजरना पड़ रहा है। जंगल में यह आग लगातार बढ़ने के बावजूद वनविभाग के अधिकारी इस ओर अनदेखी कर रहे हैं।

बता दें कि आलापल्ली वनक्षेत्र में बेशकीमती सागौन पेड़ों की संख्या अधिक है। सागौन पेड़ों के अलावा यहां आयुर्वेदिक वनौषधियों के पौधे भी काफी मात्रा में पाये जाते हंै। लेकिन यह सारी वनसंपदा दावानल की चपेट में आने से स्वाहा होने की कगार पर आ पहुंची है। उल्लेखनीय यह है कि जंगलों मंे इस प्रकार की आग हर वर्ष ग्रीष्मकाल के दौरान लगती है। इस पर नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी वनविभाग पर होती है। लेकिन अब तक आग पर काबू पाने का कोई प्रयास विभाग द्वारा नहीं हो रहा है। आलापल्ली-वेलगुर महामार्ग पर काफी यातायात होती है।

मुलचेरा से अहेरी आैर आलापल्ली जाने वाले व्यक्ति इसी मार्ग का उपयोग करते है। लेकिन इसी सड़क के दोनों ओर जंगल में आग की लपटें लगने से लोगों को अब अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। वनविभाग के पास कचरा साफ करने और आग बुझाने के लिए ब्लोअर मशीनें उपलब्ध हंै। मात्र किसी वनकर्मचारी को इस मशीन का उपयोग करते फिलहाल देखा नहीं जा रहा है। फलस्वरूप विभाग की कार्यप्रणाली पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। बेशकीमती वनसंपदा को बचाने के लिए जंगलों में लगी आग पर यथाशीघ्र काबू पाने की आवश्यकता है।


Created On :   22 March 2025 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story