पत्नी का तबादला करवाने गृहविभाग से एसपी को भिजवाया फर्जी मेल

मामले का पर्दाफाश , एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । एक माह पूर्व महिला पुलिस कर्मी समेत दो पुलिस कर्मियों केे तबादले के लिए राज्य के गृहविभाग के सहसचिव के नाम से गड़चिरोली के पुलिस अधीक्षक को फर्जी ई-मेल भेजे जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में स्थानीय अपराध शाखा ने जांच पड़ताल कर मामले का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम गड़चिरोली के वनश्री काॅलोनी निवासी संदीप मंड्डेलवार होकर वह महिला पुलिस कर्मी मीनाक्षी पोरेड्डीवार का पति बताया गया है। पश्चात पुलिस ने 3 जून को आरोपी संदीप को गड़चिरोली कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 6 जून तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए है। इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल को गत 9 मई 2023 को गृह विभाग के कार्यालय द्वारा एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। इस ई-मेल में भामरागढ़ तहसील के धोड़राज पुलिस मदद केंद्र में कार्यरत पुलिस सिपाही जमीलखान पठान का पुलिस अधीक्षक कार्यालय और एटापल्ली तहसील के जांभिया गट्टा पुलिस मदद केंद्र में कार्यरत मीनाक्षी पोरेड्डीवार नामक महिला पुलिस सिपाही का तबादला पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में करने के आदेश दर्शाए गए थे। इन आदेशों पर सहसचिव के रूप में व्यंकटेश भट का नाम और हस्ताक्षर थे, मात्र यह ई-मेल गृह विभाग के नियमित ई-मेल आईडी से नहीं आने और पुलिस सिपाहियों के तबादले गृह विभाग से नहीं होने के कारण पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल को ई-मेल के संदर्भ में संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल इस मामले की जांच साइबर विभाग को सौंपी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपनिरीक्षक सागर आव्हाड ने गृह विभाग में पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान कार्यालय द्वारा इस तरह का कोई ई-मेल नहीं भेजने का स्पष्ट हुआ। जिसके बाद पुलिस उपनिरीक्षक नीलेश वाघ की शिकायत पर गड़चिरोली पुलिस थाने में इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सूचना व तकनीकी कानून के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। आगे की छानबीन श

Created On :   6 Jun 2023 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story