संकल्प: गड़चिरोली जिले के गांव-गांव में शिविर, 56 लोगों ने लिया शराब छोड़ने का निर्णय

गड़चिरोली जिले के गांव-गांव में शिविर,  56 लोगों ने लिया शराब छोड़ने का निर्णय
  • नशा उपचार शिविर का आयोजन
  • मुक्तिपथ व गांव संगठन का संयुक्त उपक्रम
  • शिविर में 12 लोगों ने पूर्ण उपचार लिया

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली जिले के मरीजों को समय पर उपचार मिले इस उद्देश्य से मुक्तिपथ व गांव संगठन के संयुक्त तत्वावधान में गांव स्तर पर नशा उपचार शिविर का आयोजन किया जाता है। हाल ही में जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित नशा उपचार शिविर में 56 लोगों ने उपचार लेकर शराब छोड़ने का निर्णय लिया है। गड़चिरोली जिले के विभिन्न गांव व तहसील स्तर पर नशा उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इस माध्यम से अनेक लोगों को लाभ हुआ है। उनका परिवार सुखी व संपन्न हुआ है।

हाल ही में दुर्गम तहसील के रूप में परिचित एटापल्ली तहसील के गडेरी में आयोजित शिविर में 12 लोगोें ने उपचार लिया, वहीं वेलमागड इस गांव में आयोजित नशा उपचार शिविर में 10 लोगोें ने उपचार लिया। मरीजों की केस हिस्ट्री संयोजक दशरथ रमखाम तथा स्पार्क कार्यकर्ता उत्कर्ष राऊत ने ली। मरीजों का समुपदेशन पूजा येलूरकर ने किया। शिविर का नियोजन तथा प्रबंधन तहसील संगठक किशोर मलेवार ने किया। सघन गांव भेंट सफल बनाने के लिए गांव पटेल तोदे कातवो, सोनू कातवो, आशा वर्कर सविता कुजूर, आंगनवाड़ी सेविका अनिता कातवो ने प्रयास किया। धानोरा तहसील के कांदाडी के शिविर में 11 लोगों ने लाभ लिया। वहीं सिंदेसूर (मुरूमगाव) में गांव स्तर पर एकदिवसीय शिविर लिया गया। इस शिविर में 12 लोगों ने पूर्ण उपचार लिया है। उनका पंजीयन जागृति मेश्राम ने किया।

संयोजक प्रमोद कोटांगले ने मरीजों की केस हिस्ट्री ली तो समुपदेशन व ग्रुप शेषन छत्रपती घवघवे ने किया। शिविर का पूर्व नियोजन व आयोजन मुक्तिपथ के भास्कर कड्यामी ने किया। शिविर को सफल बनाने के लिए संगठना के सचिव अनिल कुजुर, उषा कूजुर, अंकिता कुजूर, अनिता तिर्की, जयंती एक्का ने सहयोग किया। कोरची तहसील के हितापाडी में 11 लोगों ने शिविर का लाभ लिया। मरीजों की केस हिष्ट्री स्वप्निल बावने, स्पार्क विद्यार्थी इच्छेश गुरनुले तो समुपदेशन व जांच प्राजु गायकवाड ने किया। शिविर का आयोजन व नियोजन मुक्तिपथ तहसील संगठिका नीला किन्नाके, तहसील प्रेरक अरुणा गोन्नाडे ने किया। इस उपक्रम के लिए पूर्व पंस सभापति कचरी काटेंगे, पुलिस पटेल चंपत नैताम, रमलोताई नैताम, तुरजा कोवाची का सहयोग मिला।

Created On :   18 July 2024 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story