- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- छग सीमा पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग...
पहल: छग सीमा पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, गर्भवतियों और बच्चों का किया टीकाकरण
- प्राजेक्ट कवसेर के तहत बाल विकास प्रकल्प अधिकारी की पहल
- घर-घर पहुंचकर गर्भवती माताओं के साथ बच्चों की स्वास्थ्य जांच
- सरकारी अस्पताल में ही प्रसूति कराने किया मार्गदर्शन
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुषी सिंह ने कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए प्रोजेक्ट कवसेर शुरू किया है। इस अभियान के तहत मंगलवार, 14 मई को कुरखेड़ा के बाल विकास प्रकल्प अधिकारी गणेश कुकडे और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर बसे कुमूठपार और गांगसायटोला गांव को भेंट देकर गर्भवती माताओं के साथ 0 से 6 वर्ष आयुसीमा के बच्चों का टीकाकरण करवाया। साथ ही निरंतर रूप से स्वास्थ्य जांच कराने के साथ सरकारी अस्पताल में ही प्रसूति कराने के संदर्भ में मार्गदर्शन किया।
कवसेर अभियान के तहत पहले चरण में 1 मई से आगामी 15 अगस्त तक घर-घर पहुंचकर गर्भवती माताओं के साथ बच्चों की स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है। कुरखेड़ा तहसील के कुमूठपार और गांगसायटोला गांव छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर बसे हुए हंै। इन दोनों गांवों तक पहुंचने के लिए अब भी पक्की सड़क का निर्माणकार्य नहीं किया गया है। इस कारण गांव के नागरिक अस्पतालों में इलाज करने के बजाए गांव के मांत्रिकों से ही इलाज करवा रहे हैं। गर्भवती माताओं की प्रसूति भी घरों में ही करायी जाती है।
मंगलवार को कुरखेड़ा के बाल विकास प्रकल्प अधिकारी गणेश कुकडे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ दोनों गांव पहुंचे। इसके लिए उन्होंने करीब 8 किमी घने जंगल से सफर किया। गांव में पहुंचकर उन्होंने गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच की। साथ ही 0 से 6 वर्ष आयुसीमा के बच्चों को टीकाकरण भी कराया। मांत्रिकों द्वारा उपचार न करते हुए सरकारी अस्पताल में उपचार करने संदर्भ में उन्होंने मार्गदर्शन किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों गांवों के घर-घर पहुंचकर बच्चों का वजन, ऊंचाई और उनकी श्रेणी निश्चित कर अभिभावकों काे मार्गदर्शन किया गया।
Created On :   15 May 2024 1:39 PM IST