कार्रवाई: देसाईगंज में 16 लाख की शराब पर चला बुलडोजर

देसाईगंज में 16 लाख की शराब पर चला बुलडोजर
आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शराब की 37 हजार 994 बोतलें की गईं नष्ट

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त होते ही देसाईगंज पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 167 मामलों में 16 लाख रुपए की शराब जब्त की गई। गुरुवार, 28 दिसंबर को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इस शराब पर बुलडोजर चलाया गया। इस समय जब्त की गयी शराब की 37 हजार 994 बोतलों को नष्ट किया गया।

इस समय देसाईगंज के पुलिस निरीक्षक किरण रासकर, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दुयम निरीक्षक सी. वी. भगत आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। इस बीच देसाईगंज पुलिस थाना की टीम ने पिछले अनेक दिनों में कुल 167 मामलों में 16 लाख रुपए की शराब जब्त की। शराब को नष्ट करने पुलिस विभाग ने राज्य उत्पादन शुल्क विभाग से अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलते ही देसी शराब की 90 मिली की 36 हजार 950 बोतलों के साथ देसी शराब की 180 मिली की 317 बोतलें, अंगरेजी शराब की 180 मिली की 680 बोतलें, 750 मिली की 17 बोतलें, बीयर के 30 कैन ऐसे कुल 37 हजार 994 बोतलों पर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया है।

Created On :   29 Dec 2023 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story