- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- ‘सरकार आपके द्वार’ मुख्यमंत्री...
‘सरकार आपके द्वार’ मुख्यमंत्री शिंदे आएंगे गड़चिरोली
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। सरकार आपके द्वार उपक्रम के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार शनिवार, 8 जुलाई को गड़चिरोली में उपस्थित रहेंगे। जिला मुख्यालय के कोटगल स्थित एमआईडीसी परिसर में सुबह 11 बजे आयोजित इस समारोह में जिले के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ और प्रमाणपत्रों का वितरण मंत्रियों के हाथों किया जाएगा। इस समारोह के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। उक्ताशय की जानकारी जिलाधिकारी संजय मीना ने गुरुवार को दी।
बता दें कि, आम नागरिकों के सभी प्रकार के सरकारी कार्य सुलभता और स्थानीय स्तर पर पूर्ण कराने के लिए राज्य सरकार सीधे लाभार्थियों के द्वार तक पहुंच रही है। सरकार ने इस उपक्रम को सरकार आपके द्वार नाम दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अब तक इस उपक्रम के लिए प्रदेश के अनेक जिलों को भेंट दी है। आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में इस उपक्रम के तहत अब तक 6 लाख 97 हजार लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया है। उपक्रम के तहत प्रदेश में सर्वाधिक लाभ गड़चिरोली में प्रदान किया गया है। इस उपक्रम का जिलास्तरीय कार्यक्रम शनिवार, 8 जुलाई को गड़चिरोली के एमआईडीसी परिसर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में लाभार्थियों को विभिन्न 33 प्रकार के सरकारी प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी संजय मीना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, नियोजित कार्यक्रम की सारी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूर्ण कर ली है। पहले इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया था। वर्तमान में लगातार जारी बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल बदलकर कोटगल के एमआईडीसी परिसर में रखा गया है। इस समारोह में जिलेभर के हजारों लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा।
Created On :   7 July 2023 4:13 PM IST