- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली जिले की भामरागढ़ तहसील पानी...
बारिश के बाद: गड़चिरोली जिले की भामरागढ़ तहसील पानी से घिरी, गोंदिया में अनेक मार्गों पर यातायात ठप
- बारिश का सिलसिला बुधवार को रुक गया
- तीसरे दिन भी जिले में बाढ़ की स्थिति बनी
- गोंदिया में अनेक मार्गों पर यातायात ठप
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. रविवार देर रात से जारीबारिश का सिलसिला बुधवार को रुक गया। लेकिन तीसरे दिन भी जिले में बाढ़ की स्थिति बनी रही। पर्लकोटा नदी की बाढ़ के कारण भामरागढ़ तहसील बुधवार को भी पानी से घिरी रही। भंडारा जिले के गोसीखुर्द बांध से एकसाथ 5 लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ने से जिले की प्रमुख वैनगंगा समेत अन्य नदियों का जलस्तर तीव्र गति से बढ़ने लगा है। गड़चिरोली-नागपुर समेत जिले की प्रमुख 10 सड़कों का यातायात बुधवार की सुबह से ठप पड़ा है। नदी परिसर में बसे गांवों व शहरों मंे भी जलजमाव की स्थिति निर्माण होने लगी है। खेतों में भी पानी घुसने से फसल खराब हो रही है। 36 घंटे से फंसे युवक को बचाया, हेलिकॉप्टर से पहुंचा रक्त : वहीं, भामरागढ़ तहसील के लाहेरी से बिनागुंडा मार्ग पर स्थित उफनते गुंडेनूर नाले में पिछले 36 घंटों से फंसे एक युवक को ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह रस्सी की मदद बाहर निकाला। इस बीच, भामरागढ़ के ग्रामीण अस्पताल में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने हेलिकॉप्टर से अस्पताल में रक्त पहुंचाकर एक प्रसूता की जान बचाई।
गोंदिया में अनेक मार्गों पर यातायात ठप
उधर गोंदिया में बारिश का पानी कम हो जाने के बावजूद बुधवार को भी नदी, नालों के पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण जिले में अनेक मार्गों पर यातायात ठप रहा। आमगांव तहसील में पिपरटोला-सावंगी-चिचटोला मार्ग पर यातायात बंद है। देवरी तहसील में मोहगांव से गड़ेगांव एवं पुराड़ा से ढिवरीनटोला मार्ग पर यातायात बंद है। तिरोड़ा तहसील में खरखुडी से पांजरा, खरखुडी से मुंडीकोटा, खरखुडी से सोनुली, खरखुडी-भंबोड़ी, खरखुडी से उमरी, कवलेवाड़ा से करटी खुर्द, अर्जुनी से सावरी, सावरा से पिपरिया, किडंगीपार से ढिवरटोला, घाटकुरोड़ा से घोगरा एवं घोगरा से देव्हाडा मार्ग पर 11 सितंबर को भी यातायात पूरी तरह ठप रहा।
Created On :   12 Sept 2024 5:56 PM IST