प्रकोप: गडचिरोली के रामपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 18 पर

गडचिरोली के रामपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 18 पर
  • स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
  • एकसाथ 11 मरीज डेंगू से पीड़ित पाए
  • डेंगू सर्वेक्षण के तहत लोगों की स्वास्थ्य जांच

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। तहसील के कढ़ोली ग्राम पंचायत के तहत आने वाले ग्राम रामपुर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चार दिनों की कालावधि में एकसाथ 11 मरीज डेंगू से पीड़ित पाए जाने के बाद अब पुन: 7 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके कारण गांव के नागरिकों में भयपूर्ण माहौल निर्माण हो गया है। स्थिति को देखते हुए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुषी सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप शिंदे के नेतृत्व में गांव में उपाययोजना की जा रही है। साथ ही डेंगू सर्वेक्षण के तहत लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है। इस कार्य के लिए विभाग ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में तैनात किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मई तक गांव में कुल 11 मरीजों को डेंगू के लक्षण पाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त के नमूनों की जांच करने के बाद सभी 11 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया और गांव के अन्य लोगों की भी जांच शुरू की गयी। इस जांच में भी 7 मरीज डेंगू पाॅजिटिव पाए गए हैं। इन मरीजों को अाष्टी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वर्तमान में गांव की स्थिति नियंत्रित होकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अलर्ट मोड पर कार्य कर रहे हंै। ऐसी जानकारी जिला परिषद के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप शिंदे ने दी है।

पशु अस्पताल से 59 बैटरियां चुरा लीं : जिला पशुवैद्यकीय सर्व चिकित्सालय कार्यालय से 18 से 20 मई के दौरान करीब 59 बैटरियां चोरी होने की घटना हुई है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चोरी हुई प्रत्येक बैटरी की कीमत 5 हजार रुपये हंै। इस प्रकार करीब 2 लाख 95 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है। स्थानीय जिला महिला व बाल अस्पताल के पीछे के परिसर में जिला पशुवैद्यकीय सर्व चिकित्सालय की इमारत है। इस इमारत में पहले मंजिल पर जिला पशुसंवर्धन उपायुक्त कार्यालय है। बिजली की बचत हो, इसके लिए 4 वर्ष पूर्व ऊर्जा विभाग माफत इमारतों पर सोलर सिस्टम लगाया गया था। छत पर सौर प्लेट लगाए गए थे। वहीं कार्यालय में बैटरियां रखी गई थीं। इस पर करीब 15 लाख रुपए का खर्च किया गया। लेकिन यह सिस्टम शुरू ही नहीं हुआ। जिससे यह बैटरियां तथा यंत्रणा धूल खा रही थीं। 18 से 20 मई को अवकाश था। इस दौरान चोरों ने पीछे के लोहे का दरवाजा तोड़कर 59 बैटरियां चुरा लीं। 20 मई सोमवार को कार्यालय खोलने पर चोरी होने की बात सामने आयी। डा.उदय कोराने ने इस इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में की है।


Created On :   29 May 2024 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story