हादसा: लिख रहा था ‘आयुष्यमान’ आया काल, ले गया प्राण

लिख रहा था ‘आयुष्यमान’ आया काल, ले गया प्राण
पेंटर की इमारत से गिरकर मौत

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)। किसी ने सच कहा हैं, नियति का खेल किसी को पता नहीं होता। हंसते-चलते व्यक्ति की कब मृत्यु हो जाए इसका पता भी किसी को नहीं हाेता। ऐसी ही एक घटना तहसील के बोटेकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उजागर हुई। अस्पताल की इमारत पर ‘आयुष्यमान’ नाम लिखते समय इमारत का छज्जा टूट जाने से एक पेंटर की मृत्यु हो गयी। मृत पेंटर का नाम कोरची निवासी सुरेश तुकाराम कराडे (55) बताया गया है। वे समूचे कोरची तहसील में पेंटर के रूप में परिचित थे। इस घटना से कोरची शहर में शोक की लहर बनीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार हाल ही में प्राथमिक चिकित्सालयों का नाम बदलकर ‘आयुष्यमान भारत आरोग्य मंदिर’ करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश प्राप्त होते जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधीनस्थ सभी अस्पतालों को नया नाम देने की प्रक्रिया शुरू की है।

इस प्रक्रिया के लिए आगामी 31 दिसंबर की डेडलाइन होने के कारण यह कार्य युध्दस्तर पर शुरू किया गया है। तहसील के ग्राम बोटेकसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम भी बदलने का कार्य शुरू किया गया। गुरुवार, 28 दिसंबर की शाम कोरची के पेंटर सुरेश कराडे इसी प्रकार का कार्य कर रहे थे। मात्र पेंटिंग करते समय ही वे जिस छज्जे पर बैठे थे, वह अचानक ढह गया। इस हादसे में उन्हें सिर पर गंभीर चोट आयी। जिसके कारण उन्हें तत्काल कोरची के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डा. राहुल राऊत ने उन पर प्राथमिक उपचार कर उन्हें गड़चिरोली के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हाे गयी। कोरची पुलिस ने इस मामले में मर्ग दाखिल कर अधिक जांच शुरू कर दी है।

Created On :   30 Dec 2023 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story