- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- किसानों और सुशिक्षित बेरोजगारों की...
किसानों और सुशिक्षित बेरोजगारों की विविध मांगों को लेकर निकाला मोर्चा
डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। भारत राष्ट्र समिति और आदिवासी विद्यार्थी संघ की ओर से नागरिकों, किसानों व सुशिक्षित बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर यहां के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर विशाल मोर्चा निकाला गया। आंदोलन के पूर्व शहर के मुख्य चौक में जाहिर सभा का आयोजन किया गया।
जहां पर बीआरएस के नेता व पूर्व विधायक दीपक आत्राम ने सरकार की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। इस मोर्च में एटापल्ली परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपविभागीय अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में आदिवासी और पारंपरिक वननिवासी किसानों के लंबित वनहक मामलों को तत्काल मंजूरी देना, तेंदूपत्ता मजदूरों की बकाया राशि तत्काल प्रदान करना, नक्सली समर्थक के रूप में निष्पाप लोगों के खिलाफ की गयी कार्रवाई तत्काल रद्द करना, सुरजागढ़ परियोजना में एटापल्ली तहसील के
सुशिक्षित बेरोजगारों को स्थायी रोजगार देना, एटापल्ली से चोखेवाड़ा और हेड़री से गट्टा सड़क का नुतनीकरण करना, एटापल्ली टोला से झारेवाड़ा और एटापल्ली से कसनसुर की मुख्य सड़क का निर्माणकार्य करना, एटापल्ली शहर के जरूरतमंद लोगों को घरटैक्स रसीद पर घरकुल योजना का लाभ देना, मीटर रिडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को बिजली के बिल देना, सुरजागढ़ लौह परियोजना से बाधित गांवों का पुनर्वसन करना, उत्खनन से प्राप्त राजस्व निधि से गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करना, सरकार द्वारा बंद किये गये एटापल्ली के समुह निवासी छात्रावास और पिपली बुर्गी की आश्रमशाला पूर्ववत शुरू करना, कसनसुर में मंजूर 33 के. वी. बिजली उपकेंद्र तत्काल शुरू कर बिजली की समस्या का निवारण करना, पिपली बुर्गी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करना, प्रशासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के रिक्त पद भरना आदि समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर यह मोर्चा निकाला गया। मोर्चे का नेतृत्व भारत राष्ट्र समिति के नेता पूर्व विधायक दीपक आत्राम ने किया।
Created On :   6 Jun 2023 3:37 PM IST