सुरजागढ़ लौह परियोजना के खिलाफ निकला जनाक्रोश मोर्चा

सुरजागढ़ लौह परियोजना के खिलाफ निकला जनाक्रोश मोर्चा
  • ब्लास्टिंग, क्रशिंग से प्रदूषण बढ़ने लगा
  • दिन-रात भारी वाहनों से भारी धूल, स्वास्थ्य खतरे में

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली).। तहसील के सुरजागढ़ पहाड़ी पर पिछले अनेक वर्ष से शुरू लौह उत्खनन के कारण नागरिकों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी में दिन-रात शुरू की गयी ब्लास्टिंग, क्रशिंग के चलते प्रदूषण बढ़ने लगा है। साथ ही हजारों ट्रकों की मदद से शुरू लौह यातायात के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। इस लौह परियोजना के खिलाफ तहसील अन्याय विरोधी संघर्ष समिति की ओर से यहां के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चे में परिसर के सैंकड़ों नागरिकों ने हिस्सा लेते हुए कड़ी धूप में सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। इस बीच नागरिकों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।

उपविभागीय अधिकारी शुभम गुप्ता को सौंपे गए ज्ञापन में समिति ने बताया कि, लौह यातायात के लिए रेलवे ट्रैक तैयार करने की आवश्यकता है। रेलवे ट्रैक बनाने तक लौह यातायात पूरी तरह बंद रखना, लौह परियोजना के लिए पानी का अधिक उपयोग शुरू हाेने से गांवों में जलसंकट गहराने लगा है। ऐसे में जलस्तर बढ़ाने के लिए बांडे नदी और तहसील के अन्य नालों पर बांध का निर्माण करना, गांवों में तालाबों के निर्माण के साथ मौजूद तालाबों का गहराईकरण करना, एटापल्ली तहसील मुख्यालय में मल्टिस्पेशालिटी अस्पताल के साथ सीबीएसई शाला शुरू करना, सीएसआर फंड की मदद से तहसील में विकास कार्यों को बढ़ावा देना, लौह उत्खनन से प्राप्त 75 फीसदी रॉयल्टी निधि का उपयोग विकास कार्यों के लिए करना, तहसील में रापनि के बसों की संख्या को बढ़ाना, क्षेत्रफल का विचार करते हुए तहसील मुख्यालय में रापनि का बस डिपो शुरू करना, आलापल्ली-चोखेवाड़ा और एटापल्ली-गट्टा सड़क का निर्माणकार्य तत्काल शुरू करना, कोनसरी के प्रस्तावित प्लांट में स्थानीय सुशिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता देकर स्थायी नौकरी देना आदि मांगों के निवारण के लिए यह मोर्चा निकाला गया। मांगों का निवारण न होने पर बेमियादी चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय दी गयी। आंदोलन में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय कंकडालवार, मधुकर पुल्लुरवार, मनिमोहन मंडल, गणेश खेडेकर, प्रभाकर कांबले, सुशिला रच्चावार, बशीर शाह, रेखा मोहुर्ले, मनीषा राजकोंडावार, पूजा पुल्लुरवार, शरीफ शेख, राकेश तेलकुंटलवार, प्रमोद देवतले, राघव सुल्वावार, राहुल कुलमेथे आदि समेत अन्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   20 Jun 2023 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story