हत्या: पत्नी, बेटे और बेटी-दामाद ने की मारपीट, इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दम, अमरवाड़ा के सुखारी की वारदात

पत्नी, बेटे और बेटी-दामाद ने की मारपीट, इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दम, अमरवाड़ा के सुखारी की वारदात
  • पत्नी, बेटे और बेटी-दामाद ने की मारपीट, इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दम
  • अमरवाड़ा के सुखारी की वारदात,
  • मृतक अक्सर शराब के नशे में करता था विवाद

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के सुखारी में एक शख्स के साथ १९ जुलाई की दरमियानी रात मारपीट का मामला सामने आया था। दूसरे दिन घायल की जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान मंगलवार को घायल ने दम तोड़ दिया। घायल ने मृत्युपूर्व बयान में बताया था कि उसकी पत्नी, बेटी, बेटे और दामाद ने उसके साथ मारपीट की थी। मंगलवार को घायल की मौत के बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ाई है।

यह भी पढ़े -सांख का रपटा डूबा, कन्हान नदी, रंगारी में डायवर्सन रोड बहा, वैकल्पिक मार्ग का सहारा

टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक सुखारी निवासी ४० वर्षीय हरिओम पिता गोपाल वर्मा शराब के नशे में पत्नी ३८ वर्षीय शीलवती वर्मा और बच्चों के साथ मारपीट करता था। विवाद से परेशान होकर शीलवती बच्चों के साथ छिंदवाड़ा आकर किराए के मकान में रह रही थी। बीते शुक्रवार रात शीलवती, नाबालिग बेटे, चांद के गोहरगांव निवासी १८ वर्षीय बेटी मुस्कान और दामाद २२ वर्षीय बाल्मिक वर्मा के साथ सुखारी पहुंची थी। यहां हरिओम से उनका विवाद हुआ। विवाद के दौरान सभी ने मिलकर हरिओम के साथ मारपीट कर दी। घायल अवस्था में हरिओम को छोडक़र सभी चले गए। दूसरे दिन हरिओम के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को हरिओम की मौत हो गई। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े -टपकती छत से बचने लगाई पन्नी उससे भी रिस रहा पानी, छतों में आई दरार, दुर्घटना की आशंका

Created On :   25 July 2024 10:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story