- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ५ देशी पिस्टल और ११ जिंदा कारतूस के...
पन्ना: ५ देशी पिस्टल और ११ जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
- ५ देशी पिस्टल और ११ जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
- कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने दो हथियार कारोबारियों को दबोचा है। दोनों के पास से ५ देशी पिस्टल और ११ जिंदा कारतूस जब्त की गई है। अवैध कारोबारी हथियार बेचने की फिराक में थे। इससे पहले दोनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने कहां से हथियार खरीदा है और अभी तक किन-किन लोगों को बेच चुके है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओं केे तहत कार्रवाई की है।
एएसपी अवधेश प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में ५ देशी पिस्टल और ११ जिंदा कारतूस जब्त किए है। पहली कार्रवाई में बड़ा तालाब के पास से ऊंटखाना निवासी २६ वर्षीय इकलाख पिता रियाज खान को पकड़ा गया था। जिससे १ लाख ७० हजार रुपए कीमत की ३ पिस्टल और ६ जिंदा कारतूस जब्त की गई है। दूसरी कार्रवाई शिवनगर कॉलोनी के समीप की गई थी। यहां सागरपेशा निवासी २२ वर्षीय फज्जू उर्फ फरदीन पिता अजगर सिद्दिकी को पकड़ा गया था। फज्जू से १ लाख १५ हजार रुपए कीमत की २ देशी पिस्टल और ५ नग कारतूस जब्त की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा २५ (१)(१-क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम-
अवैध हथियारों के कारोबारियों की धरपकड़ करने वाली टीम में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी, एसआई नारायण बघेल, एएसआई ब्रिजेश ङ्क्षसह रघुवंशी, रामकुमार बघेल, प्रधान आरक्षक रणजीत रघुवंशी, रविन्द्र ङ्क्षसह ठाकुर, आरक्षक विकास बैस, युवराज ङ्क्षसह रघुवंशी, साइबर सेल से आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन ङ्क्षसह शामिल है।
यह भी पढ़े -छिंदवाड़ा में पेट्रोल पंप से भाग रहे बदमाश ने बोलेरो से एएसआई को रौंदा, मौत
Created On :   19 Jan 2024 8:14 AM GMT