- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सारना और सिहोरा में हुई लूट के...
छिंदवाड़ा: सारना और सिहोरा में हुई लूट के संदेही हिरासत में, जल्द होगा खुलासा
- सारना और सिहोरा में हुई लूट के संदेही हिरासत में, जल्द होगा खुलासा
- आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ
- शराब के चक्कर में वारदात करने वालों पर संदेह
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा और चौरई थाना क्षेत्र में हुई लूट की ३ वारदातों के संबंध में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। करीब आधा दर्जन संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। शराब के चक्कर में वारदात को अंजाम देने वाली गैंग पर पुलिस का संदेह बना हुआ है। सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। जल्द ही आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते २३ दिनों में धरमटेकड़ी चौकी के सारना में और चौरई के सिहोरा माल में लूट की ३ वारदातें सामने आई थीं। बाइक सवार युवकों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। तीनों ही वारदातों के तरीके एक जैसे होने पर पुलिस ने शराबी गैंग पर संदेह जताया था। सूत्रों के अनुसार सायबर की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच चुकी है। करीब आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़े -अयोध्या के हाथी व्यापारी ने बसाया छिंदवाड़ा, आजादी के पहले नागपुर संभाग का था हिस्सा
तीनों वारदातों का एक जैसा था तरीका
पहली घटना: १९ जुलाई को सिहोरा मढक़ा निवासी ३५ वर्षीय गोविंद पिता सजन चंद्रवंशी अस्पताल में भर्ती भतीजे को देखने आया था। रात लगभग ११.३० से १२ बजे के बीच घर वापस लौटते समय सारना के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोविन्द से 10 हजार रुपए नगद, मोबाइल और बाइक की चाबी लूट ली थी।
दूसरी घटना: १९ जुलाई की रात लगभग ३ बजे सिहोरा के पास हुई। दो बाइक पर सवार ४ लुटेरों ने तीर्थ यात्रा से लौट रहे छिंदवाड़ा निवासी विशाल मिश्रा से २८ सौ रुपए और मोबाइल लूटा था।
यह भी पढ़े -तीगांव हत्याकांड का खुलासा... मां-बेटे की पिटाई से हुई थी युवक की मौत
तीसरी घटना: ७ जुलाई की रात चौरई के सिहोरामाल और चोरगांव के बीच हुई। बाइक सवार युवक धनौरा निवासी राकेश पाल से लुटेरों ने रास्ता रोककर तीन हजार रुपए नकदी और मोबाइल लूटा था।
Created On :   24 July 2024 10:32 AM IST