- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चिमटीपुर और रातेड़ में लगातार मिल...
डायरिया का प्रकोप: चिमटीपुर और रातेड़ में लगातार मिल रहे उल्टी-दस्त के मरीज, दोनों गांव में चार नए मरीज मिले, स्वास्थ्य टीम ने दिया इलाज
- चिमटीपुर और रातेड़ में लगातार मिल रहे उल्टी-दस्त के मरीज
- दोनों गांव में चार नए मरीज मिले, स्वास्थ्य टीम ने दिया इलाज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। तामिया के पातालकोट के ग्राम चिमटीपुर और रातेड़ में अभी भी डायरिया के पेशेंट सामने आ रहे है। यहां चार नए मरीज सामने आए है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों गांवों में डेरा जमाए हुए है। टीम डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। तामिया सिविल अस्पताल में भर्ती उल्टी-दस्त के १२ मरीजों में से चार को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।
यह भी पढ़े -पत्नी, बेटे और बेटी-दामाद ने की मारपीट, इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दम, अमरवाड़ा के सुखारी की वारदात
बीते शनिवार से चिमटीपुर और रातेड़ में डायरिया फैला हुआ है। यहां कुएं और झिरिया का दूषित पानी पीने से ग्रामीण उल्टी दस्त का शिकार हुए थे। यहां एक ५० वर्षीय महिला और दो साल की बच्ची की उल्टी दस्त से मौत हो गई थी। डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य और पीएचई विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज दिया जा रहा है। पीएचई विभाग ने दोनों गांव में पानी की टंकी रखी है, ताकि ग्रामीणों को पीने के लिए साफ पानी मिल सके। गुरुवार को दो-दो नए मरीज छिंदी अस्पताल में भर्ती किए गए। डॉ. नरेन्द्र पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रभावित गांवों में शिविर लगाकर मरीजों को इलाज दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े -पत्नी, बेटे और बेटी-दामाद ने की मारपीट, इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दम, अमरवाड़ा के सुखारी की वारदात
आवासीय खेल परिसर के दो बच्चे मलेरिया संक्रमित
आवासीय खेल परिसर तामिया के 93 बच्चों का गुरुवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में दो बच्चे मलेरिया संक्रमित पाए गए। खेल परिसर अधीक्षक शैलेश राय ने संक्रमित बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। डॉ. उपेन्द्र बिनाकिया, डॉ. कामोन्द्र कुमार ने बच्चों का स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाइयां दी है।
यह भी पढ़े -पिकनिक मनाने गए ४ दोस्तों में से एक डेम में डूबा, देर शाम तक तलाश जारी रही
Created On :   26 July 2024 10:34 AM IST