छिंदवाड़ा: पिकनिक मनाने गए ४ दोस्तों में से एक डेम में डूबा, देर शाम तक तलाश जारी रही

पिकनिक मनाने गए ४ दोस्तों में से एक डेम में डूबा, देर शाम तक तलाश जारी रही
  • पिकनिक मनाने गए ४ दोस्तों में से एक डेम में डूबा
  • देर शाम तक तलाश जारी रही

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सौंसर के जामलापानी डेम में पिकनिक मनाने गए चार दोस्तों में से एक पानी में डूब गया। देर शाम तक पुलिस उक्त युवक को तलाशते रही। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू टीम को युवक की तलाश में काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है। जानकारी अनुसार मृतक भिवराज पिता सोमाजी राऊत (२४) मोहगांव हवेली का रहने वाला था। मंगलवार दोपहर ४ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। पूछताछ में सामने आया है कि खाना खाने के बाद वह नहाने के लिए डेम में कूदा था, काफी देर तक बाहर नहीं आया तो साथी भी कूदे लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने फिलहाल गुमशुदगी दर्ज कर ली है। देर शाम तक डेम में रेस्क्यू जारी रहा।

यह भी पढ़े -पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा निर्मित किए गए सीमा चिन्हों को नष्ट करने की शिकायत

Created On :   24 July 2024 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story