- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नए संसद भवन के निर्माण में...
नए संसद भवन के निर्माण में पांढुर्ना की बेटी फाल्गुनी का अहम योगदान
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. नईदिल्ली में नए संसद भवन के निर्माण में पांढुर्ना की बेटी का भी अहम योगदान रहा है। संसद भवन सेंट्रल विस्टा का निर्माण कार्य करने वाली गुजरात के अहमदाबाद की एचसीपी डिजाईन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्रालि के कम्युनिकेशन एंड प्रोसेस विभाग में पांढुर्ना के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रेम बुधराजा और गृहणी आरती बुधराजा की बेटी फाल्गुनी बुधराजा बतौर मैनेजर के रूप में कार्यरत है। विगत 2019 से चल रहे सेंट्रल विस्टा के निर्माण की शुरूआत से लेकर निर्माण के अंतिम पड़ाव तक फाल्गुनी और उनकी टीम ने नईदिल्ली में रहकर निर्माण की हर बारिकियों पर ध्यान रखा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा का लोकार्पण कर इसे देश को समर्पित किया।
केन्द्र सरकार के प्रसारण विभाग की संसद टीवी द्वारा जारी किए गए निर्माण से जुड़े पहलुओं के एक वीडियो में फाल्गुनी ने सेंट्रल विस्टा के निर्माण में अपनाई गई नवीन तकनीकी की जानकारी प्रस्तुत की है। भारत सरकार की 975 करोड़ रूपए की सेंट्रल विस्टा जीर्णोद्धार परियोजना के अंतर्गत न्यू पार्लियामेंट हाउस, कर्तव्य पथ, कॉमन सेंट्रल सेक्रेटरीएट, सेंट्रल कांफ्रेंस सेंटर, न्यू वाणिज्य भवन, उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नए निवास और कार्यालय और आईजीएनसीए से जुड़ी अन्य सुविधाओं के नवीन कार्यों के साथ पुननिर्माण के कार्य हुए है। पांढुर्ना की बेटी फाल्गुनी की इस उपलब्धि से पांढुर्ना क्षेत्र का राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ा है और देश के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संसद भवन के निर्माण में अपना नाम अंकित किया।
फाल्गुनी ने प्रारंभिक शिक्षा पांढुर्ना में और 9वीं से 12वीं की शिक्षा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से संबद्ध स्कूल से पूरी कीं। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) रायपुर से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी कर उन्होंने अहमदाबाद की एचसीपी डिजाईन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्रालि में जॉब की शुरूआत की। अपनी मेहनत व लगन से फाल्गुनी ने कंपनी में भी मुकाम हासिल किया और वर्तमान में वें बतौर कम्युनिकेशन एंड प्रोसेस मैनेजर के रूप में कार्यरत् है। उनकी उपलब्धि पर परिजनों-परिचितों ने खुशी जताई है।
Created On :   28 May 2023 11:07 PM IST