- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- टी-२० क्रिकेट प्रीमियर लीग में हो...
छिंदवाड़ा: टी-२० क्रिकेट प्रीमियर लीग में हो रहे रोमांचक मैच, वेटनर्स में सतपुड़ा टाइगर्स विजेता
- जबलपुर ने जेस इलेवन सिवनी को किया पराजित
- टी-२० क्रिकेट प्रीमियर लीग में हो रहे रोमांचक मैच, वेटनर्स में सतपुड़ा टाइगर्स विजेता
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर फ्रीडम फाइटर स्व. मालवीय की स्मृति में आयोजित टी-२० क्रिकेट प्रीमियर लीग में गुरूवार को जबलपुर की टीम ने सिवनी को पराजित किया। वहीं सुबह ४० प्लस वेटनर्स के मैच में सतपुड़ा टाइगर्स ने एकता क्लब को ७ विकेट से पराजित किया। वेटनर्स के मैच में एकता क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में ६ विकेट पर १८६ रन बनाए। जिसमें ७९ रन अनिल सबी व २७ रनो का योगदान तोशिद बेग ने दिया। मैच में सतपुड़ा टाइगर्स के गेंदबाज राजेंद्र चौहान ने २ विकेट प्राप्त किए। १८७ रनों के लक्ष्य को सतपुड़ा टाइगर्स ने निर्धारित ओवर में ३ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सतपुड़ा टाइगर्स के बल्लेबाज राजेन्द्र चौहान ने ७२ व प्रशांत पांडे ने ३७ रनों का योगदान दिया। एकता क्लब के गेंदबाज मो. हमजा ने २ विकेट प्राप्त किए।
मैच सतपुड़ा टाइगर्स ने ७ विकेट से जीत दर्ज की। वहीं स्पर्धा का दूसरा मैच जेस इलेवन सिवनी व एमएच जबलपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेस इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज पीयूष तिवारी ने 65 व माधव तिवारी ने 47 रनों का योगदान दिया। एमएच क्लब जबलपुर के गेंदबाज वंदित जोशी ने ३ व चंद्रकांत साकुरे ने २ विकेट प्राप्त किए।
यह भी पढ़े -५ देशी पिस्टल और ११ जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
170 रनों के लक्ष्य को एम एच क्लब ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिसमें बल्लेबाज वंदित जोशी ने 53 व जफर अनवर ने नाबाद 49 रन बनाकर टीम को ५ विकेट से जीत दिलाई। जबलपुर की टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
आज का मैच
स्पर्धा में शुक्रवार को सुबह वेटनर्स के मुकाबले में जेस इलेवन सिवनी व टाइम्स बडक़ुही के बीच तथा दूसरा मैच राका इलेवन मथुरा व मोइल इलेवन नागपुर के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़े -छिंदवाड़ा में बोलरो से रौंदे गए पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा, सीएम ने परिवार को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया
Created On :   19 Jan 2024 1:47 PM IST