- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मरीज से वार्ड स्टाफ ने की मारपीट,...
Chhindwara News: मरीज से वार्ड स्टाफ ने की मारपीट, शिकायत के बाद प्रबंधन ने हटाया, मेल मेडिकल की घटना, ठेका कर्मचारी ने किया विवाद
![मरीज से वार्ड स्टाफ ने की मारपीट, शिकायत के बाद प्रबंधन ने हटाया, मेल मेडिकल की घटना, ठेका कर्मचारी ने किया विवाद मरीज से वार्ड स्टाफ ने की मारपीट, शिकायत के बाद प्रबंधन ने हटाया, मेल मेडिकल की घटना, ठेका कर्मचारी ने किया विवाद](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/01/1399448-500x300825682-500x300824545-capture.webp)
- मरीज से वार्ड स्टाफ ने की मारपीट
- शिकायत के बाद प्रबंधन ने हटाया
- मेल मेडिकल की घटना, ठेका कर्मचारी ने किया विवाद
Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में मरीज के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है इसका एक बड़ा उदाहरण शुक्रवार सुबह मेल मेडिकल में सामने आया। यहां भर्ती एक मरीज ने बेड के पास थूंक दिया था। इस बात को लेकर वार्ड स्टाफ और मरीज के बीच विवाद हो गया था। विवाद में वार्ड स्टाफ ने मरीज के साथ मारपीट कर दी। वार्ड स्टाफ का कहना था कि मरीज ने पहले मारपीट शुरू की थी।
मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती परसोली निवासी मरीज ४५ वर्षीय राकेश जम्होरे की बेटी रंजीता ने बताया कि शुक्रवार सुबह वार्ड में सफाई चल रही थी उसी वक्त पिता ने बेड के पास थूक दिए थे। इस बात से नाराज सफाई कर्मचारी ने पिता से विवाद किया था। सफाई कर्मचारी ने पिता को जमीन पर गिराकर उनके साथ मारपीट की है। इसकी शिकायत रंजीता ने वार्ड इंचार्ज और प्रबंधन से की है।
मानसिक कमजोर है तो जनरल वार्ड में क्यों भर्ती किया-
वार्ड स्टाफ का कहना है कि मरीज मानसिक रूप से बीमार है। यूडीएस कर्मचारी सफाई कर रहा था तब मरीज ने बेड के पास थूक दिया था। कर्मचारी ने मना किया तो मरीज एग्रेसिव हो गया था और कॉलर पकडक़र झूम गया था। कर्मचारी ने अपने बचाव के लिए मरीज को धक्का दिया था। बड़ा सवाल यह है कि जब मरीज मानसिक बीमार था तो उसे जनरल वार्ड में भर्ती ही क्यों किया गया है। ऐसे पेशेंट को मानसिक वार्ड में भर्ती किया जाना था।
डीन ने कर्मचारी को नौकरी से निकाला-
जिला अस्पताल आरएमओ डॉ. हर्षवर्धन कुड़ापे ने बताया कि मरीज से मारपीट का मामला सामने आने पर डीन डॉ.अभय सिंहा ने कार्रवाई की है। डीन डॉ. सिन्हा ने यूडीएस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है।
Created On :   1 Feb 2025 3:49 PM IST