- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- रेलवे क्रिकेट-शेरदिल सौंसर तीसरी...
Chhindwara News: रेलवे क्रिकेट-शेरदिल सौंसर तीसरी बार बना चैम्पियन

- चैम्पियनशिप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब प्रशांत गुप्ता को प्रदान किया गया।
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा के तत्वावधान मे रेलवे खेल महोत्सव अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
Chhindwara News: रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता का खिलाब शेरदिल सौंसर (इंजीनियरिंग सौंसर) की टीम ने जीता। इस टीम ने लगातार तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा के तत्वावधान मे रेलवे खेल महोत्सव अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
रेलवे स्टेशन के पास स्थित मैदान में फ्लड लाइट में रविवार की रात्रि खेले गए फाइनल मैच में शेरदिल सौंसर ने लोको पायलट इलेवन को पराजित किया। शेरदिल सौंसर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 112 रन बनाए। इसके जवाब में लोको पायलट इलेवन 10 ओवर में 84 रन ही बना सकी। रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव संतोष करोसिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में रेलवे के विभिन्न विभाग से कुल 13 टीमों ने भाग लिया।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
फाइनल मैच में खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल से मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी कमलेश बोरकर रहे। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के साथ ही खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन क्रिकेट मैनेजर श्रीनिवास डोरा ने एवं आभार प्रदर्शन रेलवे इंस्टीट्यूट सचिव संतोष करोसिया ने किया।
फाइनल मैच देखने विभिन्न टीमों के खिलाडिय़ों, रेलवे अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही रेलवे परिवार से मातृशक्तियां व बच्चे भी उपस्थित हुए। विशेष अतिथि के रूप में योगेंद्र राणा, सौरभ ठाकुर, आशु डागा, नरेंद्र माहोरे, शैलेन्द्र सोनी, नीरज रघुवंशी, दीपक शर्मा, पप्पू ठाकुर के साथ ही सभी विभागों के पर्यवेक्षक और रेलवे इंस्टीट्यूट प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य, कमेटी मेंबर आदि उपस्थित रहे।
प्रशांत रहे मैन ऑफ द टूर्नामेंट:-
चैम्पियनशिप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब प्रशांत गुप्ता को प्रदान किया गया। बेस्ट बॉलर नितेश दुबे और मोस्ट सिक्स लगाने का खिताब सतीश यादव को दिया गया।
Created On :   15 April 2025 3:32 PM IST