Chhindwara News: जामसांवली पहुंचे नितिन गडकरी से फोरलेन और हनुमान पथ की मांग, केंद्रीय मंत्री ने मौजूद अधिकारियों से डीपीआर प्रस्तुत करने कहा

जामसांवली पहुंचे नितिन गडकरी से फोरलेन और हनुमान पथ की मांग,  केंद्रीय मंत्री ने मौजूद अधिकारियों से डीपीआर प्रस्तुत करने कहा
  • जामसांवली पहुंचे नितिन गडकरी से फोरलेन और हनुमान पथ की मांग
  • केंद्रीय मंत्री ने मौजूद अधिकारियों से डीपीआर प्रस्तुत करने कहा
  • हाइवे को सौंसर के बजाज तिराहे से राजना जोड़ तक फोरलेन में तब्दील करने की रखी गई है मांग

Chhindwara News: हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को जामसांवली के चमत्कारिक हनुमान मंदिर (हनुमान लोक) में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी परिवार समेत श्रीमूर्ति के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर संस्थान अध्यक्ष व न्यासीगणों ने केंद्रीय श्री गडकरी का स्वागत व सम्मान किया। मंदिर संस्थान ने केंद्रीय मंत्री से नेशनल हाइवे ५४७ छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग, सौंसर के बजाज जोड़ से नागपुर-बैतूल राजमार्ग राजना जोड़ तक फोरलेन सडक़ और श्री चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली तक सुसज्जित हनुमान पथ के निर्माण की स्वीकृति का आग्रह किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने मौजूद एनएचआई के अधिकारियों को तत्काल डीपीआर तैयार कर मंत्रालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एनएच ५४७ अभी टू लेन है। बजाज जोड़ से जामसांवली मंदिर तक का रास्ता भी फिलहाल ठीक नहीं है।

श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम नजर आया:

जामसांवली के चमत्कारिक हनुमान मंदिर में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण भक्ति सराबोर रहा। प्रात: काल में मंदिर में भगवान हनुमानजी का वाराणसी के पुरोहितों द्वारा विशेष रुद्राभिषेक संपन्न कराया। जिसमें विधायक परिणय फुके, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, संस्थान संरक्षक दादाराव बोबडे, अध्यक्ष गोपाल शर्मा, रवि अग्रवाल और श्रीकांत आगलावे सपत्नीक मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित थे। हनुमानजी का दूध, दही, घी, शहद एवं छप्पन भोग से अभिषेक किया गया, और मंत्रोच्चारण के साथ उनकी स्तुति की गई। इसके बाद, महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

जन्मोत्सव दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु:

हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन में भाग लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आए थे। उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर संस्थान के अध्यक्ष श्री शर्मा एवं न्यासीगणों ने सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। टिप: समाचार के साथ फोटो है।

Created On :   13 April 2025 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story