- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सिवनी से आईडी लेकर चला रहे क्रिकेट...
Chhindwara News: सिवनी से आईडी लेकर चला रहे क्रिकेट सट्टा, अब तक की हर कार्रवाई में सिवनी से लिंक मिला

- सिवनी से आईडी लेकर चला रहे क्रिकेट सट्टा
- अब तक की हर कार्रवाई में सिवनी से लिंक मिला
Chhindwara News: शहर में आईपीएल सट्टा कारोबार चरम पर है। अभी तक पुलिस के हत्थे चढ़े सभी सटोरियों के पास सिवनी के खाईबाजों की आईडी मिली है। पुलिस ने इन खाईबाजों को भी आरोपी बनाया है, लेकिन सिवनी का एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। कोतवाली और कुंडीपुरा पुलिस आधा दर्जन से अधिक क्रिकेट सटोरियों को दबोच चुकी है।
कुंडीपुरा पुलिस के हत्थे चढ़े विकास पांडे और मुन्नू चांडक ने पूछताछ में बताया था कि वे सिवनी के सटोरी से आईडी लेकर क्रिकेट सट्टा खिला रहे है। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने शुभम सदाफल, विशाल पांडे के अलावा सिवनी के दो सटोरी राहुल सोनी को पकड़ा था। इस मामले में सिवनी के बंटी खरोले, दयाराम बघेल और करण सूर्यवंशी फरार है। अभी तक की पुलिस कार्रवाई में सामने आया है कि क्रिकेट सट्टा का बड़ा नेटवर्क सिवनी से जुड़ा है।
मुन्नू और विक्की ने फैलाई आईडी-
शहर के गांधीगंज क्षेत्र में मुन्नू और विक्की पांडे ने क्रिकेट के कई शौकीनों को आईडी बांटी थी। पुलिस पूछताछ में उनके नाम भी सामने आए है। क्रिकेट सट्टा खिलाने और खेलने वाले भी पुलिस की रडार में है। अब देखना है कि कब तक इन सटोरियों की धरपकड़ होती है।
शहर में यह सटोरी भी सक्रिय-
शहर के क्रिकेट सटोरियों को आईडी देकर अल्लू, ऋषभ और रेलवे स्टेशन का संजू क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। इसके अलावा बरारीपुरा का संजू भी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपना अवैध कारोबार फैला रहा है। यह सभी सटोरी पुलिस के रडार में है।
Created On :   13 April 2025 4:50 PM IST