Chhindwara News: जिला अस्पताल..एक वॉटर कूलर बंद पड़ा, जिसमें पानी उसके आसपास बजबजा रही गंदगी

जिला अस्पताल..एक वॉटर कूलर बंद पड़ा, जिसमें पानी उसके आसपास बजबजा रही गंदगी
  • गर्मी के दिनों में पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे मरीज
  • पांच मंजिला जिला अस्पताल के हर फ्लोर में वॉटर कूलर है लेकिन इनमें से अधिकांश में पानी नहीं होता।
  • लापरवाही करने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।

Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। खासकर दोपहर के वक्त मरीज के परिजन पानी के लिए भटकते देखे जा सकते है। जहां पीने के पानी की व्यवस्था है, वहां गंदगी बजबजा रही है। दरअसल इमरजेंसी यूनिट के सामने लगा वॉटर कूलर बंद पड़ा है। बिल्डिंग के बाहर लगे वॉटर कूलर में पानी तो है लेकिन आसपास गंदगी से उठती दुर्गंध लोगों को परेशान कर रही है।

पांच मंजिला जिला अस्पताल के हर फ्लोर में वॉटर कूलर है लेकिन इनमें से अधिकांश में पानी नहीं होता। ऐसे में पेशेंट के परिजनों को पानी के लिए ग्राउंड फ्लोर में आना पड़ता है। ग्राउंड फ्लोर में लगे वॉटर कूलर के आसपास गंदा पानी जमा हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा यहां रोजाना सफाई ना कराने से गंदगी का आलम बना हुआ है।

गायनिक वार्ड में भी यही हाल-

गायनिक पेशेंट और उनके परिजनों के लिए परिसर में वॉटर कूलर लगाया गया है, अक्सर इस वॉटर कूलर में पानी नहीं होता। पीने का पानी न मिलने पर पेशेंट के परिजनों को पानी की बॉटल खरीदनी पड़ रहा है या कोतवाली परिसर में लगे वॉटर कूलर से पानी लाना पड़ता है।

क्या कहते हैं अधिकारी-

जिला अस्पताल की ओपीडी और हर फ्लोर में पीने के पानी की व्यवस्था है। परिसर में लगे वॉटर कूलर के आसपास सफाई कराई जाएगी। लापरवाही करने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।

-डॉ. हर्षवर्धन कुड़ापे, आरएमओ, जिला अस्पताल

बिजली बंद...मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पेशेंट की मरहम पट्टी

जिला अस्पताल परिसर में लगे जनरेटर का सोमवार को मेंटेनेंस किया गया। मेंटेनेंस के दौरान टेस्टिंग के लिए शाम को बिजली बंद की गई थी। इस दौरान इमरजेंसी यूनिट में पेशेंट को इलाज दिया जा रहा था। बिजली बंद होने पर मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में घायल पेंशेट का ट्रीटमेंट किया गया। हालांकि कुछ देर बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई थी।

Created On :   15 April 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story