- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बैटरी चोरी और तस्करी के संदेही...
Chhindwara News: बैटरी चोरी और तस्करी के संदेही धराए, पूछताछ जारी, उमरानाला पुलिस जुटा रही जानकारी

- बैटरी चोरी और तस्करी के संदेही धराए, पूछताछ जारी
- उमरानाला पुलिस जुटा रही जानकारी
Chhindwara News: उमरानाला चौकी क्षेत्र में सक्रिय चोर गैंग गाडिय़ों की बैटरी, टायर चोरी के साथ-साथ सागौन तस्करी में भी शामिल है। लम्बे समय से मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ा है, सभी से पूछताछ जारी है। पूछताछ के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।
बताया जा रहा है कि इमलीखेड़ा से नागपुर रोड पर वाहनों की बैटरी, टायर समेत अन्य पार्ट्स चोरी की शिकायत मिल रही थी। उमरानाला चौकी क्षेत्र के कुछ युवक गैंग बनाकर इन चोरियों को अंजाम दे रहे थे। इस गैंग ने अब सागौन तस्करी का भी काम शुरू कर दिया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर गैंग के कुछ युवकों को उठाई है, संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। चौकी प्रभारी पारस आर्मो का कहना है कि कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
महंगी कारों से घूम रहे गैंग के सदस्य-
बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्य महंगी कार और मोबाइल का शौक रखते है। इनमें से अधिकांश बेरोजगार है लेकिन सभी अपने महंगे शौक पूरा कर रहे है। पुलिस इन सभी का लेखाजोखा निकाल रही है।
Created On :   11 April 2025 5:42 PM IST