- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- वार्ड में हंगामा, पार्षद पर अवैध...
Chhindwara News: वार्ड में हंगामा, पार्षद पर अवैध कब्जे का आरोप, पार्षद के विरोध में उतरे वार्डवासी, गुरुवार सुबह जमकर हुई बहसबाजी, मामला वार्ड नं. 46 का
![वार्ड में हंगामा, पार्षद पर अवैध कब्जे का आरोप, पार्षद के विरोध में उतरे वार्डवासी, गुरुवार सुबह जमकर हुई बहसबाजी, मामला वार्ड नं. 46 का वार्ड में हंगामा, पार्षद पर अवैध कब्जे का आरोप, पार्षद के विरोध में उतरे वार्डवासी, गुरुवार सुबह जमकर हुई बहसबाजी, मामला वार्ड नं. 46 का](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/31/1399193-500x300825682-500x300824545-capture.webp)
- वार्ड में हंगामा, पार्षद पर अवैध कब्जे का आरोप
- पार्षद के विरोध में उतरे वार्डवासी
- गुरुवार सुबह जमकर हुई बहसबाजी, मामला वार्ड नं. 46 का
Chhindwara News: गुरुवार सुबह वार्ड नं. 46 में जमकर हंगामा हुआ। स्थानीय पार्षद पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए वार्डवासियों ने विरोध शुरु कर दिया। नौबत पुलिस बुलाने तक की आ गई। वार्डवासियों का आरोप था कि स्थानीय पार्षद द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। वार्डवासियों ने कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक तक से इस मामले की शिकायत की है।
घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। वार्ड नं. 46 माली मोहल्ला में निर्माण को लेकर विवाद शुरु हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि वार्ड के पार्षद भूरा भावरकर द्वारा सरकारी भूमि का विक्रय कर दिया गया है और अब इस पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, जबकि उक्त स्थान पर वार्डवासियों द्वारा गणेश प्रतिमा व दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की जाती है। यहां से वार्डवासी आवागमन भी करते हैं। इसके पहले भी पार्षद द्वारा शासकीय भूमि को बेचा गया है। जमीन पर निर्माण को लेकर गुरुवार सुबह से ही यहां जमकर बहसबाजी शुरु हो गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पार्षद द्वारा देहात थाने के एसआई को मौके पर बुलाकर उसे धमकाने का भी प्रयास किया गया। वार्डवासियों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक से की है।
इस सवाल का गोलमोल जवाब
निर्माण को लेकर बवाल मचने के बाद हमने स्थानीय पार्षद से बात की, उनका कहना था कि मामला मनगढं़त है। आंगनबाड़ी भवन बनाने का लेटर उनके पास है, लेकिन जब हमने पूछा कि आंगनवाड़ी भवन बनाने का टेंडर निगम द्वारा निकाला गया है कि नहीं, तो वे इतना ही कह पाए कि उनके पास आंगनवाड़ी भवन की स्वीकृति का लेटर है। जबकि नियम है कि यदि शहरी क्षेत्र में भवन की स्वीकृति मिलती है तो इसका निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जाता है, न कि स्थानीय पार्षद द्वारा।
इनका कहना है...
- उक्त जमीन पर आंगनबाड़ी भवन सेंक्शन है। जिसका लेटर मेरे पास रखा हुआ है। रुपा पति मनोज उईके द्वारा यहां अवैध कब्जा किया जा रहा था।
- धनराज भूरा भावरकर
पार्षद, वार्ड नं.46
Created On :   31 Jan 2025 3:56 PM IST