Chhindwara News: कनेक्शन के लिए किसान से मांगी रिश्वत, 6 हजार लेते उपयंत्री, बाबू ट्रेप

कनेक्शन के लिए किसान से मांगी रिश्वत, 6 हजार लेते उपयंत्री, बाबू ट्रेप
  • जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने की उमरानाला में कार्रवाई
  • स्थाई कनेक्शन के लिए 10 हजार रुपए की मांग किसान से की जा रही थी।
  • आरोपियों ने रिश्वत की रकम के साथ बुधवार को एमपीईबी ऑफिस उमरानाला किसान को बुलाया था।

Chhindwara News: उमरानाला एमपीईबी कार्यालय में बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपयंत्री सहित बाबू को ट्रेप किया। बिजली कनेक्शन के ऐवज में दोनों आरोपियों द्वारा 10 हजार की रिश्वत किसान से मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत पीडि़त किसान ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस में की थी।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता इकलबिहरी निवासी जगदेव डोंगरे ने अपने खेत में बोरवेल करवाया था। जिसमें 5 एचपी कनेक्शन के लिए दिसंबर 2024 में एमपीईबी ऑफिस में आवेदन किया था। उपयंत्री द्वारा गजानंद कड़ु ने स्थाई कनेक्शन देने की बजाय बिजली चोरी का प्रकरण बना दिया। 30 हजार का पेनाल्टी नोटिस भी जारी कर दिया।

इसके बाद स्थाई कनेक्शन के लिए 10 हजार रुपए की मांग किसान से की जा रही थी। बातचीत में छह हजार रुपए में सौदा हुआ। आरोपियों ने रिश्वत की रकम के साथ बुधवार को एमपीईबी ऑफिस उमरानाला किसान को बुलाया था।

लोकायुक्त पुलिस ने उपयंत्री गजानन कड़ू और सहायक ग्रेड 3 पूनाराम रामाजी कड़वेकर को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, 13(1), बी 13(२) और 61 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को मुचलके पर जमानत भी दे दी गई।

एक महीने से कनेक्शन केे लिए परेशान कर रहे थे आरोपी

किसान ने शिकायत करते हुए बताया कि एक महीने से एमपीईबी के उपयंत्री और बाबू उसे कनेक्शन के नाम पर परेशान कर रहे थे। बिजली चोरी का झूठा प्रकरण भी पंजीबद्ध कर दिया गया था। रिश्वत के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

ये थे टीम में शामिल

लोकायुक्त जबलपुर की टीम में इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, नरेश बहरा, उपनिरीक्षक शिशिर पांडे शामिल थे।

Created On :   16 Jan 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story