Chhindwara News: अज्जू और संजू खिला रहे क्रिकेट सट्टा, पुलिस की पहुंच से दूर, कोतवाली थाना क्षेत्र में सक्रिय क्रिकेट सटोरी

अज्जू और संजू खिला रहे क्रिकेट सट्टा, पुलिस की पहुंच से दूर, कोतवाली थाना क्षेत्र में सक्रिय क्रिकेट सटोरी
  • अज्जू और संजू खिला रहे क्रिकेट सट्टा
  • पुलिस की पहुंच से दूर
  • कोतवाली थाना क्षेत्र में सक्रिय क्रिकेट सटोरी

Chhindwara News: आईपीएल सीजन शुरू होने के साथ सक्रिय क्रिकेट सटोरी हर दिन लाखों रुपए के दांव लगा रहे है। कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपाल चौक और बरारीपुरा से क्रिकेट सट्टे का कारोबार चल रहा है। यहां अज्जू और संजू दोनों क्रिकेट सट्टा खिला रहे है। क्रिकेट सट्टे का शौक रखने वालों को आईडी देने वाले इन सट्टा कारोबारियों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। पुलिस अभी तक सिर्फ एक सटोरी को गिरफ्तार कर पाई है।

सूत्रों की माने तो शहर में सक्रिय इन सटोरियों ने कई लोगों को आईडी बांटी है। अज्जू पुराना सटोरी है जो हर साल आईपीएल के सीजन में सक्रिय हो जाता है। दूसरा सटोरी संजू आईपीएल से कमाए रुपए सालभर ब्याज पर चलाता है। शहर में क्रिकेट सट्टे का बड़ा कारोबार कर रहे इन अवैध कारोबारियों पर पुलिस एक भी बार कार्रवाई नहीं कर पाई है।

परमिशन लेकर चल रहा कारोबार-

सूत्रों की माने तो अज्जू परमिशन लेकर क्रिकेट सट्टा खिला रहा है हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है। अज्जू क्षेत्र में सक्रिय जीजा-साले के जुआ कारोबार में भी शामिल है। इस जुआफड़ को लेकर भी चर्चा है कि परमिशन लेकर ही फड़ संचालित की जा रही है।

खिलाडिय़ों को फड़ भी दे रहे-

आईपीएल सट्टा कारोबार कर रहा संजू क्रिकेट सट्टे के शौकीन लोगों को फड़ भी उपलब्ध कराता है। मोटा कमीशन लेकर संजू उधारी देता है। संजू अवैध रूप से ब्याज का कारोबार सालभर चलाता है।

क्या कहते हैं अधिकारी-

आईपीएल क्रिकेट सट्टा कारोबारियों की जानकारी जुटाई जा रही है। थाना क्षेत्र में सक्रिय सभी सटोरियों की धरपकड़ की जाएगी।

- उमेश गोल्हानी, टीआई, कोतवाली

Created On :   5 April 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story