- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हथियार बंद फिल्डरों की सुरक्षा में...
Chhindwara News: हथियार बंद फिल्डरों की सुरक्षा में जमी थी फड़, खिलाड़ी बनकर पहुंची पुलिस
- सवा लाख नगद, दो कार और 12 मोबाइल सहित पांच आरोपी धराए
- टिप पर कप्तान ने बनाया प्लान, सायबर की मदद से 124 किलोमीटर दूर मारी रेड
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
Chhindwara News: माहुलझिर थाना क्षेत्र में तीन जिलों की बार्डर पर तंबू के अंदर जमी जुआ फड़ जमी थी। खिलाडिय़ों के लिए तरह-तरह के व्यंजन, शराब रखी गई थी। ठंड से बचने अलाव और कंबल भी उपलब्ध कराए गए थे। पहाडिय़ों के बीच जंगल में यह नजारा देख पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई। लाखों रुपए दांव पर लगे थे। 7 किलोमीटर के रेडियस में हथियारबंद फिल्डर सुरक्षा में तैनात थे।
मौके पर भी हथियारों से लेस 40 से 50 खिलाड़ी ताश पत्तों पर किस्मत की जोर आजमाइश कर रहे थे। तभी खिलाड़ी बनकर पहुंची पुलिस ने चतुराई से मुख्य खिलाड़ी सहित पांच लोगों को दबोच लिया। पुलिस को एक्शन में देख खिलाड़ी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस टीम ने दो लग्जरी कारें, 12 मोबाइल फोन, जरनेटर, लाइट, तंबू और दांव पर लगे 1 लाख 28 हजार रुपए जब्त किए हैं। इसके अलावा अन्य 8 आरोपियों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
टिप पर कप्तान ने बनाया प्लान, सायबर की मदद से 124 किलोमीटर दूर मारी रेड
दरअसल माहुलझिर थाना क्षेत्र के चावलपानी से आगे दूधी नदी के किनारे जुआ फड़ संचालित होने की सूचना एसपी अजय पांडे को मिली थी। उन्होंने सायबर की मदद से लोकेशन ट्रेस की। कोतवाली, कुंडीपुरा और माहुलझिर थाने की पुलिस टीम को मौके पर भेजा। मंगलवार रात 12.30 बजे जंगलों को पार कर, करीब 1 किलोमीटर पैदल चलते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। सबूत जुटाने छिपकर वीडियो बनाया गया। फिर मौका पाते ही मुख्य खिलाड़ी और आसपास दांव लगा रहे खिलाडिय़ों को दबोचा गया।
करीब 3 माह से चल रहा था खेल
बताया जाता है कि जंगल के अंदर रात के अंधेरे में चार्जेबल जनरेटर से जुआ फड़ का संचालन तंबू के अंदर हो रहा था। करीब 3 माह से खेल चल रहा था। इसमें नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सहित आसपास के जिलों से भी खिलाड़ी पहुंच रहे थे।
यह था मौके का नजारा
20 से ज्यादा हथियारबंद फिल्डर सुरक्षा में थे तैनात।
खिलाडिय़ों के लिए खाना, शराब, सिगरेट, कंबल, अलाव और तंबू की व्यवस्था थी।
7 किलोमीटर के रेडियस में फिल्डर तैनात थे, जो कि हर मूवमेंट की खबर फंड संचालक तक पहुंचा रहे थे।
वाहनों की पार्किंग अलग-अलग ठिकानों पर कराई जा रही थी। खिलाडिय़ों 1 किलोमीटर दूर से ही पैदल पहुंचाया जा रहा था।
बालाघाट के खिलाड़ी बनकर पहुंची थी छिंदवाड़ा पुलिस टीम।
इनका कहना है
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। करीब 13 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है। सभी आरोपी नरसिंहपुर जिले के हैं। सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
-अजय पांडे, एसपी छिंदवाड़ा
Created On :   16 Jan 2025 1:56 PM IST