Gadchiroli News: गडचिरोली के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने जब्त की लाखों की शराब

गडचिरोली के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने जब्त की लाखों की शराब
  • दो आरोपी पकड़ाए, दो हुए फरार
  • चंद्रपुर जिले से गड़चिरोली ला रहे थे शराब

Gadchiroli News चंद्रपुर जिले से गड़चिरोली शहर में बड़े पैमाने पर शराब का परिवहन शुरू हाेने की जानकारी मिलते ही स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने शहर के जिला न्यायालय परिसर में नाकाबंदी कर शराब समेत 5 लाख 32 हजार 800 रूपयों का माल जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में ब्रह्मपुरी तहसील के मुड़झा निवासी रंजीत अरूण सरपे (25) और चेतन देवेंद्र झाडे (25) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं फरार मुड़झा निवासी महेश हेमके और मोहझरी निवासी शिवा ताडपल्लीवार के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी से गड़चिरोली में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी किये जाने की जानकारी एलसीबी की टीम को मिली।जानकारी के मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस तस्करी का पर्दाफाश करने की योजना बनाई। रात करीब 11.30 बजे के दौरान गड़चिरोली के जिला न्यायालय परिसर में नाकाबंदी की गयी। इस बीच कार क्रमांक एम. एच. 14 सी. एस. 4221 संदेहास्पद स्थिति में दिखायी देते ही पुलिस ने कार को राेककर जांच की। इस समय कार से 3 लाख 32 हजार 800 रूपयों की देसी शराब जब्त की गयी। इस कार्रवाई में 2 लाख रूपयों की कार और शराब ऐसा कुल 5 लाख 38 हजार 200 रूपयों का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अरूण फेगडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल आव्हाड, पुलिस हवालदार प्रशांत गरफडे, शिवप्रसाद करमे, माणिक निसार आदि ने की।

कुरखेड़ा में भी साढ़े तीन लाख का माल छोड़कर भागा आरोपी : देसाईगंज से कुरखेड़ा शहर में बड़े पैमाने पर शराब पहुंचने की जानकारी मिलते ही कुरखेड़ा पुलिस ने जाल बिछाकर शराब समेत 3 लाख 42 हजार 500 रूपयों का माल जब्त कर लिया है। मात्र इस कार्रवाई के दौरान शराब विक्रेता फरार होने में कामयाब रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरूवार की रात देसाईगंज शहर से कुरखेड़ा में बड़े पैमाने पर शराब पहुंचाये जाने की जानकारी पुलिस को मिली। इस गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस तहसील के कढ़ोली गांव की मुख्य सड़क नाकाबंदी की। इस बीच कार क्रमांक एम. एच. 31 सी. एन. 7120 संदेहास्पद स्थिति में दिखायी देते ही पुलिस ने कार को रोंकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने कार समेत फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा करने पर शराब विक्रेता कढ़ोली के तुकाराम विद्यालय के पास कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा कार की जांच करने पर 1 लाख 42 हजार 500 रूपयों की शराब पायी गयी। इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 लाख रूपयों की कार और शराब ऐसा कुल 3 लाख 42 हजार 500 रूपयों का माल जब्त किया है। इस मामले में फरार शराब विक्रेता के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। अधिक जांच कुरखेड़ा के पुलिस हवालदार शेखलाल मडावी कर रहें है।


Created On :   25 Jan 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story