Chandrapur News: गुटों में बंटे भाजपाइयों में अब खुले रूप से शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर

गुटों में बंटे भाजपाइयों में अब खुले रूप से शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर
  • पार्टी के स्थापना दिवस पर मुनगंटीवार-जोरगेवार के दो कार्यक्रम
  • सीएम की चाची शोभा फडणवीस ने कहा भाजपा का कांग्रेस होने न दें
  • शहर अध्यक्ष ने कहा भ्रामक बयान न दें, मार्गदर्शक के रूप में रहें

Chandrapur News पूर्व मंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार और विधायक किशोर जोरगेवार के बीच हर विषय में श्रेयवाद व आपसी खींचतान की लड़ाई में दो गुटों में बटी चंद्रपुर भाजपा में अब खुले रूप से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मौका था सबका साथ सबका विकास का नारा देनेवाली भाजपा के स्थापना दिवस का।

6 अप्रैल को चंद्रपुर में विधायक मुनगंटीवार और जोरगेवार की अगुवाई में दो अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए। भाजपा चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र द्वारा श्री माता कन्यका सभागृह में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का सत्कार समारोह आयोजित किया तो भाजपा महानगर द्वारा पार्टी प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम में आयोजक चंद्रपुर विधायक किशोर जोरगेवार के अलावा राष्ट्रीय ओबीस आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहिर, वरिष्ठ नेता शोभा फडणवीस, वरिष्ठ नेता रमेशचंद्र बागला, विजय राऊत, दशरथसिंह ठाकुर, सुभाष कासनगोट्टूवार, प्रकाश देवतले, अशोक जिवतोडे, अजय जयस्वाल आदि उपस्थित थे। पूर्व मंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि देश की बार्डर खतरे में है और हम मान सम्मान के लिए लड़ रहे हैं। आप लोगों को सम्मान कार्यकर्ता, लोगों ने देकर बड़ा किया है।

पैर जमीन पर रखेंगे तो ही आदमी बड़ा बनता है, ऐसा भी फडणवीस ने कहा। जोरगेवार ने कहा कि, शहर में पार्टी का कार्यक्रम लेने के लिए अपने अधिकार का भवन नहीं है जिससे मैं अपनी मालिकाना एक एकड़ जमीन पार्टी के भवन के लिए देने की घोषणा करता हूं। तत्पूर्व भाजपाइयों ने पार्टी का झंडा लहराया और कार्यक्रम की शुरुआत की। दूसरी ओर भाजपा महानगर कार्यक्रम में विधायक सुधीर मुनगंटीवार, शहर अध्यक्ष राहुल पावडे, डा.मंगेश गुलवाडे व अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराया और उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाध साधा। इस बीच शोभा फडणवीस का बयान आने के बाद मुनगंटीवार के कट्‌टर समर्थक भाजपा शहर अध्यक्ष राहुल पावडे ने कहा कि, दो कार्यक्रम लेने का विषय नहीं है।

प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले, कार्यकारी अध्यक्ष चव्हाण ने सभी जिलाध्यक्षों की जूूम मीटिंग लेकर प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यक्रम लेने के सूचना दिए थे। इसके तहत श्यामाप्रसाद मुखर्जी वाचनालय में कार्यक्रम आयोजित कर सभी मोर्चा के पदाधिकारी शामिल हुए थे। अधिकृत कार्यक्रम श्यामाप्रसाद मुखर्जी वाचनालय में हुआ। महाराष्ट्र में शायद दो कार्यक्रम का उदाहरण चंद्रपुर में हो सकता है। दूसरी ओर शोभाताई फडणवीस 10 साल से सक्रिय राजनीति में नहीं है। इसलिए जानकारी के अभाव में उन्होंने दो कार्यक्रम की बात कही होगी। लेकिन बिना ज्ञात बयान देना उचित नहीं है। लोकसभा, विधानसभा चुनाव में उनके माध्यम से कोई सभा नहीं हुई। वरिष्ठ मार्गदर्शिका के रूप में उन्होंने रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने भ्रामक बयान देने से बचना चाहिए, ताकि कार्यकर्ता भ्रमित न हो।

Created On :   8 April 2025 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story