- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- सीटीपीएस में तकनीकी खराबी से यूनिट...
Chandrapur News: सीटीपीएस में तकनीकी खराबी से यूनिट बंद , उत्पादन प्रभावित

- सीटीपीएस की यूनिट क्र.6 अचानक ठप
- शुरू होने में और कुछ दिनों का समय लग सकता है
Chandrapur News चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र में तकनीकी खराबी आने के चलते 500 मेगावाट की यूनिट क्र.6 बुधवार को अचानक बंद हो गई जिससे उत्पादन में िगरावट आयी। हालांकि कुछ देर बाद उसे सुचारू करने का दावा सीटीपीएस प्रबंधक ने किया है।
बुधवार रात 7 बजकर 40 मिनट दौरान 2920 मेगावाट क्षमता वाले सीटीपीएस से 1882 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। बता दें कि, 500 मेगावाट वाली यूनिट क्र.9 पिछले कई दिनों से ठप पड़ी है, जो अब तक सुचारू नहीं हो पायी है। उसे शुरू होने में और कुछ दिनों का समय लग सकता है। बताया जाता रहा है कि, कुछ दिनों पहले यूनिट क्र.9 में जोरदार धमाका हुआ था। इसके बाद से यूनिट क्र.9 ठप पड़ी है। उसे सुचारू करने का प्रयास किए जा रहे हैं, किंतु अब तक सफलता नहीं मिली है।
इस बीच बुधवार को सीटीपीएस की यूनिट क्र.6 अचानक ठप हो गई। ऐसे में उत्पादन डेढ़ हजार से कम पर आ गया था। एक ओर तापमान बढ़ने के चलते राज्य में बिजली की मांग बढ़ी है। ऐसे में बिजली यूनिट को सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू किए गए। जहां कुछ घंटे में सफलता मिली है। प्रबंधक ने तकनीकी खराबी बतायी है। लेकिन सूत्रों का मानना है कि, बिजली केंद्र को घटिया कोयले की आपूर्ति होने का असर यूनिट्स पर पड़ने के साथ प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है।
राज्य में बिजली की मांग बढ़ी : बुधवार रात पौने 8 बजे तक राज्य को 28381 मेगावाट की आवश्यकता थी किंतु विविध बिजली केंद्र से मात्र 19403 मेगावाट ही बिजली उत्पादन हो रहा था। महाजेनको के थर्मल पॉवर स्टेशन नाशिक से 392, कोराडी से 1812, खापरखेड़ा 1084, पारस 404, परली 549, चंद्रपुर 1882, भुसावल से 1072 मेगावाट बिजली उत्पादन रिकार्ड किया जा रहा था।
तकनीकी कारण से बंद हुआ था : यूनिट क्र.6 तकनीकी कारण से बंद हुई थी। उसे कुछ देर में शुरू किया गया। पिछले कुछ दिनों से बंद यूनिट क्र.9 को सुचारू होने में थोड़ा और समय लगेगा। डा.भूषण शिंदे, पीआरओ, सीटीपीएस
Created On :   6 March 2025 4:47 PM IST