- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- परीक्षा तो रख दी पर पर्चा न आया,...
Chandrapur News: परीक्षा तो रख दी पर पर्चा न आया, इंतजार करते रहे विद्यार्थी
- आंबेडकर कॉलेज में चार संकाय के पेपर की तिथि बढ़ाई आगे
- प्रथम सेमिस्टर का पेपर सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक था
- समय पर पर्चा न आने से आगे बढ़ाई तिथि
Chandrapur News मंगलवार 12 नवंबर से गोंडवाना विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू हो गई है किंतु डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कॉलेज में बी. लिब प्रथम वर्ष, बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग प्रथम वर्ष, बीएससी आईटी प्रथम सेमिस्टर और एम.काम. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियाें के प्रथम सेमिस्टर का पेपर सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक था। 12.30 बजे तक पेपर न मिलने से परीक्षार्थियों में भारी रोष फैल गया। सेंटर में उपस्थित शिक्षक ने दोपहर 2 बजे पेपर लेने की जानकारी दी किंतु विद्यार्थियों ने कहा बाहर गांव से आने वालों को काफी विलंब होगा। इसलिए इस पेपर को पोस्टपोंड करने की अपील की और सूत्रों के अनुसार मंगलवार के पेपर को रद्द कर चुनाव के बाद लेने की जानकारी दी है। नागपुर विश्वविद्यालय से अलग कर गोंडवाना विश्वविद्यालय की स्थापना की गई जिससे आदिवासी बहुल और दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थियों को सुविधा हो सके। लेकिन अपने स्थापना से ही गोंडवाना विवि किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रही है।
मंगलवार को बैचलर आॅफ लाइब्रेरियन प्रथम वर्ष, बीएससी आईटी प्रथम सेमिस्टर, बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग प्रथम और एम.काम. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रथम सेमिस्टर का पेपर था। विद्यार्थी निर्धारित समय पर डॉ. आंबेडकर कॉलेज के सेंटर पर पहुंच गये। चारों विभाग के पेपर का समय सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 था किंतु दोपहर 12.30 बजे तक प्रश्नपत्रिका नहीं मिली। इस दौरान शिक्षक बस 15 मिनट का रट्टा लगा रहे थे किंतु निर्धारित समय के बाद भी विद्यार्थियों के हाथों में प्रश्नपत्रिका न आने पर शिक्षक ने दोपहर 2 बजे पेपर लेने की जानकारी दी। लेकिन इस पर कुछ विद्यार्थियों ने आपत्ति उठायी की बाहर गांव वालों को काफी अंधेरा हो जाएगा।
अंतत: विद्यार्थियों ने चारों विभाग के पेपर रद्द कर पोस्टपोंड करने की अपील कुलगुरु को भेजे निवेदन में की। काॅलेज के एक प्राध्यापक ने कुलगुरु से संपर्क किया और बताया कि टेक्निकल इश्यू के कारण विद्यार्थियों को प्रश्नपत्रिका नहीं मिल सकी। इसलिए मंगलवार के पेपरर्स को आगे की तारीख में लिया जाये। इसके बाद कुलगुरु ने इसकी अनुमति दी तो विद्यार्थी अपने अपने घर जा सके।
Created On :   13 Nov 2024 3:56 PM IST