- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में शराब बिक्री के लिए...
Chandrapur News: चंद्रपुर में शराब बिक्री के लिए रेवड़ियों की तरह बांटे लाइसेंस

- शराब बंदी हटते ही बेखौफ हुए शराबी
- विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन
Chandrapur News चंद्रपुर जिले से शराब बंदी हटने के बाद जिले में जहां-वहां रेवड़ियों की तरह लाइसेन्स बांटे गए। इस दौरान बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी, अनियमितता और रिश्वतखोरी होने के आरोप की कई शिकायतंे भी हो चुकी हैं। नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान, बार, बीयर शॉपी चल रहे हैं। ऐसे में इन मामलों की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संदीप दीवान की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जांच के सिलसिले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के अध्यक्ष संदीप दीवान 7 और 8 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जांच दल के साथ चंद्रपुर रेस्ट हाउस आ रहे हैं।
बता दें कि, औद्योगिक चंद्रपुर जिले में वर्ष 2015 में शराब बंदी हुई थी। उसके दुष्परिणाम सामने आने के बाद 2021 में शराब बंदी जिले से हटी। इसकेे बाद जिले में बड़े पैमाने पर नियमों काे ताक पर रखकर लाइसेन्स बांटे गए। इस कारण कई नागरिकों ने शिकायतें भी की। नियमों की धज्जियां उड़ाकर चल रहीं शराब की दुकानों का मुद्दा भी विधानसभा में गूंज चुका है। इस बीच एसआईटी के गठन के चलते नियमों को ताक पर रखकर चलनेवाले संबंधित शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।
शिकायत हो तो एसआईटी से आकर मिलें : चंद्रपुर जिले में शराबबंदी हटने के बाद (सरकारी अधिसूचना 8 जून 2021 के बाद), जिले में नवीनीकृत और कार्यान्वित आबकारी लाइसेंस, नए स्वीकृत आबकारी लाइसेंस, अन्य जिलों से नए स्वीकृत / स्थानांतरित लाइसेंस (प्रकार: सीएल -3, एफएल -3, एफएलबीआर -2 आदि के अनुसार) के संबंध में यदि कोई अन्य शिकायत है या इन आपत्तियों से संबंधित कोई जानकारी है, तो ऐसे व्यक्ति, शिकायतकर्ता अपने दस्तावेजों के साथ 7 और 8 अप्रैल को सुबह 10 से 12 बजे तक चंद्रपुर रेस्ट हाउस में विशेष जांच दल (एसआईटी) से आकर मिल सकते हैं। -दगडू कुंभार, निवासी उपजिलाधिकारी , चंद्रपुर
Created On :   4 April 2025 3:54 PM IST