- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर एलसीबी का...
Chandrapur News: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर एलसीबी का छापा, 42 लाख रुपए के माल समेत एक गिरफ्तार

- ऑनलाइन तरीके से सट्टा लगाने की मिली थी गुप्त जानकारी
- लाेकल क्राइम ब्रांच की टीम कर रही जांच
Chandrapur News अपराध शाखा की टीम ने सोमवार को चंद्रपुर जिले में चल रहे जुआ, सुगंधित तंबाकू तस्करी तथा अन्य अवैध धधों के खिलाफ कार्रवाई करने निकली हुई थी। इस दौरान टीम ने घुग्घुस के म्हातारदेवी वार्ड निवासी अंशुल राय को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 लाख रुपए नकद समेत कुल 42 लाख का माल जब्त कर लिया।
गश्त पर निकली स्थानीय अपराध शाखा की टीम को सूचना मिली थी कि घुग्घुस के म्हातारदेवी चिंतामणि कॉलेज के पास रहने वाला अंशुल रामबाबू राॅय (26) अपने घर से भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रहे लिजेंड लिग मैच पर ऑनलाइन तरीके से सट्टा लगा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने उसके घर पर छापा मारकर उसके पास से 1 लाख रुपए का एप्पल आईफोन, 3 लाख रुपए नकद और 38 लाख रुपए के ऑनलाइन जुआ आईडी के साथ कुल 42 लाख रुपए का माल के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ घुग्घुस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। जांच लाेकल क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में थानेदार अमोल काचोरे के नेतृत्व में एपीआई विनोद भुरले, मधुकर सामलवार, पीएसआई सुनील गौरकार, हवलदार सुभाष गोहोकार, सतीश अवथरे, रजनीकांत पुठ्ठवार, दीपक डोंगरे, प्रशांत नागोसे, किशोर वाकाटे, शशांक बदामवार, अमोल सावे, मिलिंद टेकाम आदि ने की है।
Created On :   18 March 2025 2:55 PM IST