Chandrapur News,: मुनगंटीवार-जोरगेवार में फिर खींचतान, चंद्रपुर में पांच नई बसों का तीन घंटे में हुआ दो बार लोकार्पण

  • थम नहीं रहा दोनों नेताओं के बीच विवाद
  • रापनि अधिकारी और कर्मियों में मची भागमभाग

Chasndrapur News चंद्रपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता व बल्लारपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार के बीच हर विषय में खींचतान व श्रेयवाद की लड़ाई अब किसी से छूपी नहीं है। लेकिन अंदरूनी विवाद से बेखबर रापनि चंद्रपुर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को गुरुवार को 5 नई बसों का 3 घंटे में 2 बार लोकार्पण करने के लिए भागमभाग करनी पड़ी। गुरुवार को सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच चंद्रपुर बस स्टैन्ड पर पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के हाथों 5 बसों का लोकार्पण किया गया। जबकि 12.30 से 1 बजे के दरम्यान महाकाली मंदिर परिसर में विधायक किशोर जोरगेवार के हाथों उन्हीं बसों का लोकार्पण हुआ। श्रेयवाद व वर्चस्व की लड़ाई में एक काम का कुछ दिनों के भीतर दो बार लोकार्पण का विषय सुना है, परंतु 3 घंटे में ही दो बार लोकार्पण होने बात गुरुवार को भाजपाइयों के साथ नागरिकों में चर्चा का विषय रही।

हुआ यूं कि, चंद्रपुर बस स्टैन्ड को रापनि द्वारा मंजूर हुई 10 बसों में से पहले चरण में 5 बसे मिली हैं। ये बसें चंद्रपुर, बल्लारपुर इन दोनों विधानसभा में चलेगी। इसलिए रापनि प्रबंधक ने पूर्व मंत्री व बल्लारपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार को एकसाथ बुलाकर दोनों के हाथों गुरुवार को सुबह लोकार्पण करने का निर्णय लिया। रापनि प्रबंधक द्वारा दोनों विधायकों के कार्यालय में जाकर प्रत्यक्ष निमंत्रण भी दिया। दोनों विधायकों ने आने के लिए हामी भी भरी किंतु अंतर्गत विवादा से बेखबर रापनि प्रबंधक ने गुरुवार को सुबह लोकार्पण की बस स्टैन्ड पर तैयार की। 10.30 बजे के दौरान विधायक मुनगंटीवार आए और कुछ देर में उन्होंने 5 बसों का लोकार्पण भी कर दिया।

उन्हांेने कहा कि, जब मैं वित्तमंत्री था तब एसटी महामंडल को सर्वाधिक निधि उपलब्ध कराकर दी। चंद्रपुर को 200 नए बस मंजूर हुईं हैं, उसमें से 100 बसें मिली हैं। अन्य 100 बसें जल्द मिलेंगी, इसके लिए प्रयास शुरू है। इसके लिए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक चंद्रपुर जिले को भेंट देंगे और विविध विषय पर बैठक करेंगे। वहीं विधायक जोरगेवार बस स्टैंड पर आए नहीं। बताया गया कि, वे महाकाली मंदिर परिसर में कार्यक्रम में होने के चलते आ नहीं सके। उनके द्वारा रापनि प्रबंधक को महाकाली मंदिर परिसर में बसें लाकर यहां लोकार्पण करने का सुझाव दिया जिसके बाद फिर से लोकार्पण की तैयारी करनी पड़ी। रापनि प्रबंधक ने दोपहर साढ़े 12 बजे के दरम्यान महाकाली मंदिर परिसर में बसों को ले जाना पड़ा। वहां भी पूजा करके बसों का विधायक जोरगेवार के हाथों लोकार्पण हुआ। इतना ही नहीं अंचलेश्वर गेट तक उन्होंने बस में सवारी भी की। लोकार्पण कार्यक्रम में विभाग नियंत्रक स्मिता सुतावणे, विभागीय यातायात अधिकारी पुरुषोत्तम व्यवहारे, डिपो प्रबंधक अंकुश खाडिलकर, विभागीय अभियंता (स्थापत्य) ऋषिकेश होले, बस स्टैंड प्रमुख हेमंत गोवर्धन, कार्यशाला अधीक्षक मनोज डोंगरकर, यातायात निरीक्षक अंकित कामतवार, सहायक यातायात निरीक्षक प्रकाश तोडकर आदि उपस्थित थे।

Created On :   4 April 2025 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story