- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- एक हजार से अधिक बकायादारों के...
Chandrapur News: एक हजार से अधिक बकायादारों के दुकानों और मकानों पर चंद्रपुर मनपा की जब्ती

- जब्त संपत्ति की होगी नीलामी
- 31 मार्च से पहले टैक्स भरने का आह्वान
Chandrapur News चंद्रपुर महानगर पालिका ने 31 मार्च से पहले अधिक संपत्ति कर वसूलने की योजना बनाई है, और मनपा की टीमें कर वसूलने के लिए बकाएदारों के घर जा रही है।
31 मार्च तक जुर्माने पर 25 प्रतिशत की छूट दी गई है, लेकिन फिर भी टैक्स न चुकाने वाले बकायेदारों की संपत्ति सील कर जब्त की जा रही है। हाल ही में एमईएल वार्ड में तुकड़ोजी महाराज सेवा समिति की 13 संपत्तियों को सील किया गया है।
प्रत्येक जोन में 5 अनुसार 15 व मार्केट वसूली के लिए 2 अनुसार 17 टीमों पर वसूली की जिम्मेदारी होकर अब तक 56.33 प्रतिशत वसूली की गई। संपत्ति टैक्स का बकाया व चालू मांग कुल 80 करोड़ 58 लाख रुपए की मांग है। इसमें से बकाया एवं चालू बकाया से 45 करोड़ 70 लाख रुपए वसूल किए जा चुके हैं। तीनों जोन में कई संपत्ति मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं तथा टैक्स का भुगतान न करने पर 1 हजार से अधिक संपत्तियां जब्त की गई हैं। बकाया राशि का भुगतान न किए जाने पर 15 दिन के भीतर जब्त की गई संपत्तियों पर कार्रवाई करने का अधिकार मनपा को है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
मनपा ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी तरह की आक्रामक कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले नियमित व अग्रिम करदाताओं को चालू वर्ष की मांग पर 10 प्रतिशत की छूट दी गई थी, तथा बकाया करदाताओं को 15 फरवरी तक जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई थी। 25 प्रतिशत ऑनलाइन तथा 22 प्रतिशत ऑफलाइन पेनल्टी छूट 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी तथा कर भुगतान को सुविधाजनक बनाने के लिए संपत्ति कर भुगतान कार्यालय 31 मार्च तक प्रत्येक अवकाश के दिन भी खुला रहेगा।
Created On :   21 March 2025 3:35 PM IST