Chandrapur News: धान उत्पादकों को मिलेगा प्रति हेक्टेयर 20 हजार रुपए बोनस

धान उत्पादकों को मिलेगा प्रति हेक्टेयर 20 हजार रुपए बोनस
  • राज्य सरकार का निर्णय
  • कपास और सोयाबीन का रकबा घटा

Chandrapur News न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद योजना के तहत राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2024-25 में पंजीकृत किसानों को धान उत्पादन के लिए उनके धान बुआई की जमीन के अनुसार प्रति हेक्टेयर 20 हजार प्रति हेक्टेयर अधिकतर 2 हेक्टेयर के लिए बोनस देने का निर्णय लिया है। इससे धान उत्पादक किसानों में खुशी फैल गयी है।

खरीफ के सीजन में जिले की मूल, सावली, सिंदेवाही, नागभीड़, पोंभुर्णा, गोंडपिपरी, चिमूर आदि तहसीलों में उच्च स्तर के धान का उत्पादन किया जाता है। इसलिए जिले को "धान का कटोरा'कहा जाता है। पिछले कुछ वर्षो से खरीफ में धान की बुआई अधिक हो रही है। क्योंकि बेमौसम बरसात और उचित दाम न मिलने से कपास और सोयाबीन का रकबा घटा है।

धान उत्पादक किसानों का भी नुकसान हुआ था। इसे देखते हुए पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विधानसभा अधिवेशन में लगातार धान उत्पादक किसानों को बोनस देने की मांग की और सरकार ने प्रतिसाद देते हुए 25 मार्च को आदेश जारी किया है। आदेश के तहत जिन पंजीकृत किसानों ने धान की बिक्री की है ऐसे किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस निर्णय से किसानों में आनंद है।

Created On :   27 March 2025 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story